महिला एशिया कप 2022 के 15वें मैच में इंडियन वुमेंस टीम ने डिफेंडिंंग चैंपियन बांग्लादेश वुमेंस टीम को 59 रनों से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर को मुकाबले में आराम दिया गया और स्मृति मंधाना ने उनकी जगहा टीम की बागडोर संभाली। शैफाली वर्मा ने अर्धशतक जड़ने के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया और 10 रन देकर 2 विकेट झटके। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी।  इसके साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश से एशिया कप 2018 के फाइनल में हार का बदला भी ले लिया।

160 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओपनर बल्लेबाज फरगना हक और मुर्शिदा खातून ने बांग्लादेश को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सतर्क रुख अपनाया। टीम ने अपने पहले छह ओवरों में 30/0 का स्कोर बनाया। स्पिनर स्नेह राणा ने खातून को आउट किया। उन्होंने 25 गेंदों में 21 रन बनाए।

बांग्लादेश का स्कोर 9.1 ओवर में 45/1 था। कप्तान निगार सुल्ताना क्रीज पर थी। हक के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया। 14वें ओवर में भारत को दीप्ति शर्मा ने दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 40 गेंदों पर 30 रन बनाने वाली हक को पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 13.4 ओवर में 68/2 हो गया। इसके कुछ देर बाद ही रुमाना अहमद को डक पर दीप्ति शर्मा ने रन आउट कर दिया। बांग्लादेश का स्कोर 14.3 ओवर में 69/3 हो गया।

शैफाली और दीप्ति ने झटके 2-2 विकेट

15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 70/3 था। ऋतु मोनी (0) और निगार (18) क्रीज पर थीं, लेकिन तबतक मैच लगभग हाथ से निकल गया था। टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 90 रन चाहिए थे। ऋतु को रेणुका सिंह ने आउट किया। उन्होंने 12 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद शैफाली ने 29 गेंदों में 36 रन की निगार की पारी का अंत किया। इसके बाद शैफाली ने फाहिमा खातून और और दीप्ति ने लता मंडल को आउट किया। नाहिदा अख्तर (0) और सलमा खातून (5) बनाकर नाबाद रहीं।

भारत की पारी

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 जबकि हरमनप्रीत कौर को विश्राम दिए जाने के कारण कप्तानी का जिम्मा संभाल रही स्मृति मंधाना ने 47 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहीं जेमिमा रोड्रिग्स 35 रन बनाकर नाबाद रहीं और दीप्ति शर्मा 10 रन बनाए।।