बांग्लादेश में बवाल के बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि वहां महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलना गलत होगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप मूल रूप से 3 से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) देश की हालात पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, बांग्लादेश को अभी भी उम्मीद है कि वहां हालात ठीक होंगे और वह टूर्नामेंट को पहले की योजना के अनुसार करा सकेगा। इस बीच भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी ती दौड़ से बाहर कर लिया है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक वैकल्पिक वेन्यू के रूप में सामने आया है।
एलिसा हीली ने कहा, ” मुझे एक इंसान के तौर पर इस समय बांग्लादेश में खेलना मुश्किल लगता है। मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा। ऐसा करना उस देश से संसाधन छीनना होगा, जो वास्तव में संघर्ष कर रहा है। उन्हें मदद के लिए लोगों की जरूरत है। इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा बड़े फैक्टर हैं … लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ता हूं कि वह इसका हल निकाले।”
वेन्यू में देर से बदलाव से 2023 की चैंपियन को कोई परेशानी नहीं होगी
हालांकि, आईसीसी की ओर से मंगलवार (20 अगस्त) को फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन हीली का मानना है कि टूर्नामेंट के लिए वेन्यू में देर से बदलाव से 2023 की चैंपियन को कोई परेशानी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश का दौरा किया था और 3-0 से टी20 सीरीज जीत कर वापस लौटा था। इसके बारे में उनका मानना है कि इससे उनकी टीम धीमी, टर्निंग पिचों पर अच्छा करेगी।
बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश में अशांति के बीच 5 अगस्त 2024 को तत्कालिन प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ना पड़ा। इसके बाद बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने कथित तौर पर अपना पद छोड़ने की पेशकश की है। वह भी देश में नहीं हैं। वहीं बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन जलाल यूनुस ने सोमवार (19 अगस्त) को आधिकारिक तौर पर पद से इस्तीफा दे दिया।
