Women’s Asia Cup T20 2022, Bangladesh Women vs United Arab Emirates Women: थाइलैंड पर इंद्र देवता मेहरबान हुए और उसने इतिहास रच दिया। थाइलैंड की टीम ने महिला एशिया कप टी20 में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने में सिलहट के मौसम की अहम भूमिका रही।
बारिश ने सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)नके बीच होने वाले मैच पर पानी फेर दिया। इस कारण बांग्लादेश को यूएई के साथ एक-एक अंक बांटना पड़ा। वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रहा। थाइलैंड की टीम 6 में से 3 मैच जीतकर आखिरी 4 में जगह बनाने में सफल रही।
बांग्लादेश की यूएई के खिलाफ जीत तय मानी जा रही थी और वह शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई थी। बांग्लादेश इससे पहले 5 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें नंबर पर थी, वह चौथे स्थान पर काबिज थाइलैंड से दो अंक पीछे थी, लेकिन उसका नेट रनरेट बेहतर था।
एक जीत से बांग्लादेश के भी 6 अंक हो जाते और वह बेहतर रनरेट के कारण आखिरी 4 में जगह बनाने में सफल हो जाती। हालांकि, लगातार बारिश का मतलब था कि बिना गेंद फेंके मैच रद्द करना पड़ा। इसका मतलब है कि बांग्लादेश ने सिर्फ एक अंक अर्जित किया और पांचवें स्थान पर रहा जबकि थाइलैंड उससे आगे रहा।
वुमन्स एशिया कप टी20 2022 में थाइलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसे अपने अगले मैच में श्रीलंका के हाथों भी 49 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसने उलटफेर किया।
थाइलैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। अगले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी 19 रन से जीत हासिल की। थाइलैंड ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए मलेशिया को 50 रन से हराया। इसके बाद भारतीय टीम ने उसका विजय अभियान रोका। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 10 अक्टूबर को थाइलैंड को 9 विकेट से हराया था। यह स्मृति मंधाना का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।