भारत ने शनिवार (13 सितंबर) को महिला एशिया कप के अपने आखिरी सुपर चार मैच में जापान के खिलाफ शुरुआती बढ़त गंवाकर 1-1 से ड्रॉ खेला। इससे उसकी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार है। भारत ने शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन जापान ने वापसी की और कोबायाकावा शिहो ने हूटर बजने से दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग दिया।
यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। इससे पहले पूल चरण का मुकाबला भी 2-2 से बराबरी पर छूटा था। जापान के खिलाफ जीत से भारत सीधे मेजबान चीन के खिलाफ फाइनल में पहुंच जाता। अब भारत की फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर करेंगी। चीन ने सुपर चार चरण में भारत को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
ब्यूटी डुंग डुंग ने किया गोल
भारत ने मुकाबले की बेहतर शुरुआत की और पहले कुछ मिनटों में ही खाता खुल गया होता, लेकिन इशिका चौधरी चूक गईं। इसके बाद जापान ने कुछ आक्रामक प्रयास किए, लेकिन ब्यूटी डुंग डुंग (7वें मिनट) ने नेहा के शॉट को गोलपोस्ट में पहुंचाकर स्कोर 1-0 कर दिया। भारत ने आक्रमण जारी रखा और पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में खेल का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिससे स्कोर 1-0 रहा।

जापान का आक्रामक रुख
दो क्वार्टर में शानदार टक्कर के बाद आखिरी 15 मिनटों में जापान ने बराबरी की कोशिश में आक्रामक रुख अपनाया। गत विजेता टीम दबाव में थी और भारतीय महिला हॉकी टीम का डिफेंस जापान के अटैक को नाकाम करता रहा। क्वार्टर के बीच में भारत ने कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल करके विरोधियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
नवनीत कौर का 200वां मैच
आखिरी मिनटों में, जापान ने शिहो कोबायाकावा (58वें मिनट) के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया। अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर ने इस मैच में भारत के लिए 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। नवनीत वर्तमान में चल रहे महिला एशिया कप 2025 में भारत की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं।