भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में जगह बनाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के बीच सीधी टक्कर हो सकती है। गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और टीम इंडिया ने इस सीरीज में कंगारू टीम को 4-1 के अंतर से हराया।
गिल और गायकवाड़ के बीच होगी टक्कर
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि गायकवाड़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए टी20आई सीरीज में रन बनाना आवश्यक था क्योंकि उन्हें भी टी20 टीम में अपनी जगह बनाने के लिए शुभमन गिल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। ऋतुराज गायकवाड़ ने कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों में 55.75 की औसत के साथ 223 रन बनाए थे। भारत ने द्विपक्षीय श्रृंखला के अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह रन से जीत के साथ श्रृंखला 4-1 से जीत ली।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ भी यहां हैं और उनकी कड़ी टक्कर शुभमन गिल से होने वाली है क्योंकि वह भी उसी तरह से खेलते हैं। वहीं अभी रोहित शर्मा भी आएंगे तो आपको लगेगा कि आप तीन में से दो को भी नहीं चुन पा रहे हैं, इसलिए गायकवाड़ के लिए रन बनाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप केलिए भारत की टीम में जगह बनाने के लिे गायकवाड़ और गिल के बीच सीधा शूट-आउट हो सकता है। गायकवाड़ और गिल दोनों को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि आप रन बनाते रहो जिससे कि विश्व कप आने पर आप टीम का हिस्सा बन सकें। ऋतुराज के लिए अहम यह है कि वह टीम का हिस्सा बने रहें और यह उनके और शुभमन गिल के बीच सीधा शूटआउट हो सकात है। आप दोनों में से किसी एक को ही टीम में रख सकते हैं क्योंकि दोनों टी20 क्रिकेट में समान चीजें करते हैं।