Wisden ODI Team of the Year: विजडन (Wisden) ने साल 2022 की वनडे टीम ऑफ द ईयर (ODI Team of the Year) के लिए 11 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय टीम (Team India) के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के भी दो खिलाड़ी शामिल है। बाबर आजम (Babar Azam) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दो, न्यूजीलैंड (New Zealand) के दो, वेस्टइंडीज (West Indies) के एक, साउथ अफ्रीका (South Africa) के एक और बांग्लादेश (Bangladesh) के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।

Wisden ने इन बल्लेबाजों को दी जगह

विजडन की वनडे टीम के लिए सालामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के इमाम उल हक को शामिल किया गया है। तीसरे नंबर पर बाबर आजम को रखा गया है। इस टीम का कमान भी बाबर आजम को दिया गया है। चौथे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रखा गया है। विकेटकीपर के रूप में पांचवें नंबर पर टॉम लॉथम को रखा गया हैं। छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन का नाम है।

Wisden ने इन गेंदबाजों को दी जगह

सातवें नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन हैं, जिन्होंने अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से इस नंबर पर जगह बनाई। आठवें नंबर पर अल्जारी जोसेफ हैं। नौवें नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा को शामिल किया गया। 11वें नंबर पर ट्रेंट बोल्ट को रखा है। वहीं 12वें नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का रखा है।

विजडन 2022 मेंस वनडे इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर

ट्रेविस हेड, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), श्रेयस अय्यर, टॉम लॉथम (विकेट कीपर), रासी वैन डेर डूसेन, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट।