विम्बलडन मेंस सिंगल्स को 16 जुलाई 2023 (रविवार) को नया चैंपियन मिल गया। स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने खराब शुरुआत के बाद 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर सर्बिया के नोवाक जोकोविच की विम्बलडन में बादशाहत खत्म कर दी। इसके साथ ही विम्बलडन में जोकोविच का 34 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म हो गया। जोकोविच 7 बार के विम्बलडन चैंपियन रहे हैं। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज का पहला विम्बलडन खिताब है।
अल्कारेज ने इसके साथ ही जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले आठवें और लगातार पांचवें विम्बलडन खिताब से वंचित कर दिया। यह मुकाबला 4 घंटे 42 मिनट तक चला। 36 वर्ष के जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिए अभी इंतजार करना होगा। स्पेन के 20 वर्ष के अल्कारेज विंबलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। दोनों के बीच में उम्र का अंतर 1974 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल में सबसे ज्यादा है।
जोकोविच का रिकॉर्ड 35वां ग्रैंडस्लैम फाइनल
अल्कारेज और जोकोविच की टक्कर पिछले महीने फ्रेंच ओपन में भी हुई थी, लेकिन अलकाराज चोटिल हो गए थे। इस बार उनके पास जोकोविच के हर स्ट्रोक का जवाब देने का दमखम था। उन्होंने 130 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्विस की। जोकोविच ने आखिरी बार यहां 2013 में फाइनल गंवाया था। यह उनका रिकॉर्ड 35वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था, जबकि अल्कारेज दूसरी बार ही फाइनल खेल रहे थे।
जोकोविच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके
इसके बावजूद 25 मिनट तक चले तीसरे सेट में उन्होंने अद्भुत गेम जीता और मैच में 32 अंक बनाए। उन्होंने पांचवें सेट में बैकहैंड पर शानदार विनर लगाकर जोकोविच की सर्विस तोड़ी। हार के बाद जोकोविच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और नेट पर फेंककर अपना रैकेट तोड़ दिया। चेयर अंपायर ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया। अल्कारेज ने फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराया था। उन्होंने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की थी।