भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर दिखाई देगी। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस बीच विराट कोहली को इंग्लैंड में खेलने का ऑफर मिला है। काउंटी टीम मिडिलसेक्स चाहती है कि विराट कोहली उसका प्रतिनिधित्व करें।

द गार्जियन के रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा तो की, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा। इसमें कहा गया है कि कोहली या तो “काउंटी चैंपियनशिप या वनडे कप” खेल सकते हैं। मिडिलसेक्स के क्रिकेट डायरेक्टर एलन कोलमैन ने कहा, “विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं। इसलिए निश्चित रूप से हम इस पर बातचीत करने में रुचि रखते हैं।”

केन विलियमसन को साइन किया

मिडिलसेक्स ने घरेलू मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के कारण पहले भी बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित किया है। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 2019 में टी20 ब्लास्ट में खेले थे। द हंड्रेड के सेकेंड लेग के लिए लंदन स्पिरिट टीम मे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को साइन किया है।

MCC के सहयोग से डील

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों डील मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के सहयोग से हुए। इसमें बताया गया है कि पेमेंट को कैसे संभाला जाता है। एमसीसी के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे कोहली के लिए किसी भी डील में लागत को बांटने में खुश होंगे।

एंडरसन के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं कोहली

मिडिलसेक्स को उम्मीद है कि कोहली फिर से लॉर्ड्स में खेलना पसंद करेंगे, जिसे ‘ होम ऑफ क्रिकेट’ कहा जाता है और वे इससे जुड़ना चाहेंगे। अगर विराट कोहली वास्तव में इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं, तो संभावना है कि वह सीजन के अंत में लंकाशायर के जेम्स एंडरसन के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं।