वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा और इस बार यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शूरू होगा जिसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ वक्त जरूर है, लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स की नजर अब इस टूर्नामेंट के लिए बेस्ट 15 का चयन करने पर है। हालांकि भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं और वो इस इवेंट में खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर भी कुछ साफ नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व जियो सिनेमा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने इन बल्लेबाजों को लेकर अपनी बात सामने रखी और 25 साल के ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं इसका जवाब दिया। उन्होंने यह भी बताया कि 36 साल के रोहित किस उम्र तक टेस्ट में खेल सकते हैं और रहाणे अगले टेस्ट कप्तान के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वह बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं। ऐसे में हमें वैसे ऋषभ पंत चाहिए जो पूरी तरह से फिट हों। वैसे मुझे ऐसा लगता नहीं है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। आपको बता दें कि ऋषभ पंत के कार का भीषण एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ था और वो गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए थे। हालांकि वो इन दिनों अपनी फिटनेस पर एनसीए में जमकर काम कर रहे हैं, लेकिन वो कब तक मैदान पर वापसी करेंगे इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है।
38 साल की उम्र तक खेलेंगे रोहित शर्मा
वसीम जाफर से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और भविष्य में कौन भारतीय टेस्ट कप्तान हो सकता है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं ऐसा नहीं है। वो अभी 36 साल के हैं और वह 38 साल तक यानी अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक तो खेल ही सकते हैं। वहीं अगले टेस्ट कप्तान की बात करें तो अगर अजिंक्य रहाणे लगातार रन बनाते हैं तो उनका चांस है। हम सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टेस्ट सीरीज में कितनी शानदार कप्तानी की थी और ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीतना वो उनकी बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। उस सीरीज में कोविड की वजह से कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे साथ ही कई चोटिल थे और हमें कोई आशा नहीं थी। ऐसे में बेहद मजबूत कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ा काम था। तो मेरा मानना है कि वो एक स्ट्रांग कंटेडर हैं कप्तानी के लिए, लेकिन अगर वो रन नहीं बनाते हैं तो फिर मुश्किल होगा।
