वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में लगातार रोमांच अपने चरम पर रहा। पाकिस्तान से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आखिरी क्षणो में एक विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज को ये जीत दिलाई 9वें नंबर के खिलाड़ी केमार रोच ने।

अपना 9वां विकेट 151 रनों पर गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था। जीत अभी भी कैरेबियाई टीम से 17 रन दूर थी और पाकिस्तान को जीत के लिए जरूरत थी महज एक विकेट की। कई क्रिकेट प्रेमी इस वक्त पाकिस्तानी की जीत पक्की समझ चुके थे।

क्रीज पर एक छोर संभाले हुए थे गेंदबाज केमार रोच (30 रन नाबाद) जो अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे थे तो दूसरी ओर थे मैच में 8 विकेट झटकने वाले जेडेन सील्स। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरकार टीम को जीत तक पहुंचा और एक बार फिर साबित किया कि क्यों क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है।

दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 17 रनों की अटूट साझेदारी की और हसन अली की गेंद पर रोच ने 2 रन लेने के साथ ही वेस्टइंडीज को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई। पाकिस्तान की इस हार के बाद जहां खिलाड़ी तो निराश ही थे। वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी इससे निराश हुए।


पाकिस्तान की हार को देख पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर निराश नजर आए। उन्होंने अपनी टीम को हारता देख एक ट्वीट किया और लिखा कि,’चलो सो जाओ।’

मैच का संक्षिप्त विवरण

अगर इस मैच की समरी पर नजर डालें तो शुरुआत से ही वेस्टइंडीज ने बढ़त बना रखी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में मेजबान टीम ने 253 रन बनाए और 36 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम महज 203 रन बनाकर सिमट गई और वेस्टइंडीज को लक्ष्य मिला 168 रनों का।


ये लक्ष्य देखने में छोटा था लेकिन बिल्कुल भी आसान नहीं था। शाहीन अफरीदी और हसन अली की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबानों ने महज 114 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन किसे पता था कि केमार रोच कमाल कर जाएंगे और एक छोर को आखिरी दम तक नहीं छोड़ेंगे। फिर 8वें विकेट के लिए रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ महत्वपूर्ण 28 रन जोड़े और टीम की जीत की बुनियाद को मजबूत किया।

इसके बाद 151 पर गिरा 9वां विकेट फिर गेंद से कमाल करने वाले सील्स भी एक छोर पर टिके रहे और रोच ने विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिला दी। आखिरी विकेट के लिए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अहम 17 रन जोड़ दिए। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले जेडेन सील्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टेस्ट सीरीज से पहले चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले बेनतीजा रहने के बाद पाकिस्तान ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला और रोमांचक मुकाबला खत्म हो चुका है और मेजबान टीम के पास है 1-0 की बढ़त। अब अगला टेस्ट मैच इसी मैदान पर 20 अगस्त से खेला जाएगा।