West Indies vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान और मध्यक्रम के बल्लेबाज हसन नवाज की अर्धशतकीय पारी साथ ही शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की धारदार गेंदबाजी के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इवान लेविस के 60 रन, कप्तान साई होप के 55 रन जबकि रोस्टन चेज के 53 रन की पारी के दम पर 49 ओवर में 280 रन बनाए। इसके जबाव में मेहमान टीम ने 48.5 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था।

रिजवान और हसन नवाज ने खेली अर्धशतकीय पारी

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 69 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली जबकि बाबर आजम ने भी टीम के लिए 47 रन की अच्छी पारी खेली हालांकि वो अपने अर्धशतक से चूक गए। पाकिस्तान के 5 विकेट 180 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद हसन नवाज और हुसैन तलत ने नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

हसन और तलत के बीच इस मैच में छठे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 104 रन की शतकीय साझेदारी हुई। हसन नवाज ने 54 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जबकि हुसैन तलत ने 37 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों के साथ नाबाद 41 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए जबकि नसीम शाह को 3 सफलता मिली। इसके अलावा सैम अयूब, सुफीयान मुकीम और सलमान आगा को एक-एक सफलता मिली।