वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के स्पिनरों और मौसम की मार को मात देते हुए रविवार (10 अगस्त) को 5 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी पारी और रोस्टन चेज संयमित बल्लेबाजी की मदद से मेजबानों ने दस गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

जायडन सील्स की शानदार गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 37 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन पर रोक दिया, लेकिन शाई होप की टीम का काम मुश्किल हो गया। पहली पारी में बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। ऐसे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस एंड स्ट्रेन (DLS) नियम के तहत लक्ष्य 35 ओवर में 181 रन हो गया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे

पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। मेहमान टीम संघर्ष करती दिखी। अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब ने पावरप्ले में कुछ बाउंड्री लगाए, लेकिन काफी डॉट बॉल भी खेले। पहले दस ओवर में सिर्फ पांच सिंगल लिए गए। सील्स की अतिरिक्त गति और शाई होप की चालाक फील्ड प्लेसमेंट के कारण 9वें ओवर में अयूब आउट हुए। यह लगातार नौवीं गेंद थी, जिसका सामना बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने किया और कोई रन नहीं बना।

 रयान रिकेल्टन की पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया

बाबर आजम खाता नहीं खोल पाए

तीन गेंद बाद बाबर आजम को सील्स ने बोल्ड कर दिया। वह खाता नहीं खेल पाए। मोहम्मद रिजवान क्रीज पर उतरे। वह भी संघर्ष करते दिखे उन्होंने अपनी पहली 23 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए। बारिश के कारण खेल 90 मिनट तक रुका रहा, लेकिन पाकिस्तान अपनी लय नहीं पकड़ पाया। मैच शुरू होने के बद जेडिया ब्लेड्स ने शफीक को आउट करके पहला वनडे विकेट लिया।

रिजवान भी नहीं चले

पाकिस्तान के लिए रन बनाना मुश्किल होता गया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। गुडाकेश मोती ने पाकिस्तानी कप्तान रिजवान को आउट किया। उन्होने 16 रन बनाए चेज की एक गेंद नीची रही और हुसैन तलत विकेट के पीछ कैच आउट हो गए । सलमान आगा को शमर जोसेफ ने बाउंसर से आश्चर्यचकित करके आउट कर दिया।

हसन अली ने दिए शुरुआती झटके

बारिश ने खेल में फिर खलल डाला। फिर पाकिस्तान ने लय पकड़ी। हसन नवाज ने आखिरी के ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी। फिर बारिश आ गई। इस दौरान 3.1 ओवरों में 32 रन बने। आखिरी 3 ओवर धुल गए। वेस्टइंडीज के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। हसन अली ने मेजबानों को शुरुआती झटके दिए। हसन अली ने अपने पहले दो ओवर में दोनों ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग औ एविन लुईस को पवेलियन भेज दिया। वेस्टइंडीज भी रन के लिए संघर्ष करते दिखा। रिजवान ने दबाव बनाने का मौका भांपते हुए छह ओवरों के बाद स्पिनर्स को लगाया। मोहम्मद नवाज़ और अबरार अहमद ने निराश नहीं किया।

कीसी कार्टी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की

कीसी कार्टी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। पहली 26 गेंदों पर सिर्फ तीन सिंगल आए। इससे दूसरे छोर पर कप्तान शाई होप पर दबाव बढ़ गया। एक पाकिस्तान की कमजोरी पांचवें गेंदबाजी विकल्प साबित हुए। सैम अयूब के ओवर में 10 रन बने और सलमान के एक ओवर में 11 रन बने। इससे वेस्टइंडीज की पारी पटरी पर आ गई।

शाहीन अफरीदी संघर्ष

क्रीज बल्लेबाजी करने आए शरफेन रदरफोर्ड आए। रिजवान ने शाहीन अफरीदी को गेंद देने का अहम फैसला किया। इस ओवर में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बने। रिजवान ने पार्ट टाइमर सलमान आगा को अटैक पर लगाया। इस ओवर में 20 रन बने।

नवाज ने होप को स्टंप आउट कराया

इससे वेस्टइंडीज को मुख्य स्पिनर अबरार और मोहम्मद नवाज खेलकर निकालने का मौका मिला, लेकिन इस जोड़ी ने संयम नहीं दिखाया। नवाज ने होप को स्टंप आउट कराया। फिर रदरफोर्ड को आउट किया। इन आठ ओवरों की अवधि में सिर्फ 17 रन बने। पाकिस्तान के लिए दिक्कत की बात यह थी की नवाज का ओवर खत्म हो गया।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने साधारण गेंदबाजी की

रस्टन चेज ने अयूब के अगले ओवर में दो छक्के लगाकर रिक्वायर्ड रन रेट को छह से नीचे पहुंचा दिया। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने साधारण गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज ने इसका भरपूर फायदा उठाया। कुछ बाउंड्री लगाए , जिससे मैच मेहमान टीम की पहुच से दूर होता गई। जस्टिन ग्रीव्स टर्न के सामने असहज दिखे। उन्होंने तेज गेंदबाजी के खिलाफ काफी आश्वस्त बल्लेबाजी की। हसन की गेंद पर मिडऑन पर छक्का लगाया। इसके बाद वेस्टइंडीज की जीत औपचारिकता रह गई थी। चेज ने ऑफ साइड में चौका लगाकर जीत पक्की की।