शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नाम 16 जून 2022 की देर रात एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में उसकी हालत खस्ता है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई। उसके 6 बल्लेबाज (महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, खालिदअहमद) खाता भी नहीं खोल पाए।
बांग्लादेश की टीम के साथ ऐसा लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हुआ। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी उसके 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए थे। बांग्लादेश ने वह टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवाया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश पहली ऐसी टीम हो गई है, जिसके 6 बल्लेबाज लगातार दो टेस्ट मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की बात करें तो बांग्लादेश की इस खस्ता हालत कैरेबियाई गेंदबाजों जेडेन सील्स, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और काइल मेयर्स के कारण हुई। जेडेन सील्स ने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने भी इतने ही रन देकर 8.5 ओवर में 3 विकेट लिए। मेयर्स ने 5 ओवर में 10 रन और रोच ने 8 ओवर में 21 रन देकर 2-2 विकेट झटके।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर तमीम इकबाल और विकेटकीपर लिटन दास ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। तमीम 29 और लिटन 12 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन और इबादत हुसैन क्रमशः दो और तीन रन बनाकर आउट हुए।
नॉर्थ साउंड एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 48 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन बना लिए थे। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 42 और नक्रमाह बोनेर 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। आउट होने वाले बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और रेमोन रीफर रहे।
कैम्पबेल 24 के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। रीफर को 11 रन के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन ने नूरुल हसन के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज की टीम अभी पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 8 रन पीछे है और उसके 8 विकेट गिरना शेष हैं। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल और 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश का दौरा 16 जुलाई को समाप्त होगा।