निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की अगुआई वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 8 जुलाई 2022 (भारतीय समयानुसार) की अलसुबह बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ने सीरीज का दूसरा मैच 35 रन से जीता था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।

गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान निकोलस पूरन और काइल मेयर्स ने अहम भूमिका निभाई। पूरन ने 39 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 50 रन तो उन्होंने चौके-छक्कों (5 चौके और 5 छक्के) से बनाए। पूरन ने 30 गेंद में पचासा पूरा किया। मेयर्स 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 38 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले लिटन दास और अफीफ हुसैन ने ओडियन स्मिथ के ओवर में 20 रन निकालकर बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी को हेडन वॉल्श ने तोड़ा जब लिटन ने पॉइंट पर कैच थमाया। उन्होंने 41 गेंद में 49 रन बनाए। वॉल्श ने 19वें ओवर में महमूदुल्लाह को 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया।

अफीफ 38 गेंद में 50 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। जवाब में वेस्टइंडीज को स्पिन आक्रमण का संभलकर सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 38 गेंद में 55 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 7वें ओवर में 3 विकेट पर 43 रन था, जब मेयर्स और पूरन क्रीज पर थे।

दोनों ने 8.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। मेयर्स 15वें ओवर में आउट हुए। इसी ओवर में पूरन ने दो छक्के समेत 19 रन बनाए। उन्होंने 18वें ओवर में अफीफ को छक्का जड़कर अपना नौवां टी20 अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद महमूदुल्लाह को 5वां छक्का लगाकर मैच खत्म किया। अब दोनों टीमें रविवार से जॉर्जटाउन में ही तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेंगी।

वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर जीती लगातार दूसरी टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर 12वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। घरेलू मैदान पर यह उसकी लगातार दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले उसने जनवरी 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। वेस्टइंडीज ने 2022 में अब तक 3 टी20 सीरीज जीती हैं। इसमें से भारत में खेली गई टी20 सीरीज उसने 0-3 से गंवाई थी।

निकोलस पूरन बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर रहे। उन्होंने 3 मैच की 2 पारियों में 108.00 के औसत से 108 रन बनाए। वह दोनों पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे।

आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं निकोलस पूरन

निकोलस पूरन 2018 को छोड़कर 2017 से 2022 तक इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League/IPL) में विभिन्न टीमों का हिस्सा रहे हैं। निकोलस पूरन आईपीएल 2017 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), 2019 से 2021 तक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और आईपीएल 2022 में काव्या मारन (Kaviya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेले।