वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का मंगलवार (10 दिसंबर) को ऐलान हो गया। लिटन कुमार दास 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करेंगे। लिटन पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर 2021 में उन्होंने महमुदुल्लाह की जगह कमान संभाली थी। इसके अलावा 6 खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।सौम्य सरकार, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन पटवारी, नसुम अहमद, हसन महमूद और रिपन मोंडल को टीम में वापसी हुई है।

शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह के संन्यास के बाद बांग्लादेश को टीम को फिर से खड़ा करना है। नजमुल हुसैन शान्तो ने भारत में अपनी पिछली टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था। वह ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं। इसके कारण शान्तो टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वे वापसी करने के बाद कप्तानी फिर से हासिल कर पाते हैं क्योंकि सबसे छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।

मिराज क्यों नहीं बने कप्तान

क्रिकबज को पता चला है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मेहदी हसन मिराज को कप्तान नहीं बनाया है क्योंकि वह टी20 में नियमित तौर पर नहीं खेले हैं। इस दौरे पर टेस्ट और वनडे के लिए वह स्टैंड-इन कप्तान रहे। तौहीद ह्रदय, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और रकीबुल हसन को टीम में जगह नहीं मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपन मोंडल।