वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में वेस्टइंडीज चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मैच बुधवार (10 जुलाई) को मैच के दौरान नॉर्थैप्टन के काउंटी ग्राउंड में खूब रन बने। 40 ओवर में सिर्फ 13 विकेट गिरे और 493 रन बने। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 55 रन से अपने नाम किया। दोनों टीमों का लीग राउंड में यह आखिरी मैच था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 में से 4 मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंची। पाकिस्तान 5 में से 4 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर। भारत चौथे से तीसरे नंबर से पर पहुंच गई। उसके 4 मैच में 2 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम के 5 मैच में 4 अंक हैं। इंग्लैंड के 5 मैच में 2 और साउथ अफ्रीका के 4 मैच में 2 अंक हैं। इंग्लैंड बाहर हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत हुई। वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उसे रन रेट का ध्यान रखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन डंक ने 35 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। डेनियल क्रिश्चियन ने 35 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाए। बेन कटिंग ने 14 गेंद पर 22 और शॉन मार्श ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रयाद एमरित ने 3 विकेट लिए। टिनो बेस्ट ने, एश्ले नर्स और जेसन मोहम्मद ने 1-1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज के लिए एश्ले नर्स ने 36 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने 40 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। डेरेन सैमी ने 18 गेंद पर 33 और जोनाथन कार्टर ने 27 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली ने 2 विकेट लिए। पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर नाइल और डेनियल क्रश्चियन ने 1-1 विकेट लिए।