ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सबकी निगाहें स्टीव स्मिथ पर थी। दिग्गज डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्हें डेब्यूटेंट शमार जोसेफ ने बहुत जल्द पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट झटका और इतिहास रच दिया।

शमार जोसेफ टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले टायरेल जॉनसन ने यह करनामा 1939 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। ओवरऑल बात करें तो जोसेफ पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज हैं।

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का विकेट शेमार जोसेफ ने लिया

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी पहले दिन बुधवार, 17 जनवरी को 188 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 59 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन आउट हुए हैं। दोनों विकेट शेमार जोसेफ ने लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 9वें ओवर में लगा। स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए। शमार जोसेफ ने उन्हें जस्टिन ग्रेव्स के हाथों कैच कराया।

उस्मान ख्वाजा 30 और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर क्रीज पर

उन्होंने 15वें ओवर में लाबुशेन को 10 रन पर पवेलियन भेजा। लाबुशेन का कैच गुणाकेश मोती ने लपका। उस्मान ख्वाजा 30 और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। स्मिथ के आउट होने के बाद ग्रीन पर निगाहें होंगी। उन्हें प्लेइंग 11 में स्मिथ वाली पोजिशन पर जगह मिली। अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में मैट रेनशॉ को शामिल किया गया था। उन्हें बिग बैश फाइनल्स के लिए रिलीज कर दिया गया है।