T20 World Cup 2024, West Indies vs Afghanistan: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 18 जून (भारतीय समयानुसार) की सुबह वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (ग्रुप सी) के बीच खेला गया। यह मुकाबला एक तरह से ‘डेड रबर’ था, क्योंकि इसके नतीजे से अगले चरण यानी सुपर-8 चरण पर कोई फर्क नहीं पड़ना था।

ग्रुप सी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों ही सुपर-8 चरण के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थीं। हालांकि, इस ‘डेड रबर’ मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी। वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। निकोलस पूरा महज दो रन से अपने टी20 इंटरनेशनल शतक से चूक गए, लेकिन क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।

इसके अलावा टी20 विश्व कप 2024 की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी, पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन, पुरुष टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सर्वोच्च स्कोर, पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास में एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन की बराबरी के भी रिकॉर्ड बने।

खास यह रहा कि अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में पहले तीन मैच में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 100 से कम स्कोर पर समेट दिया था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे 100 से अधिक (104) रन से हार झेलनी पड़ी। रिकॉर्ड्स और क्रिकेट फैंस के मनोरंजन के लिए लिहाज से यह मैच बहुत ही शानदार रहा।

पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में 1 ओवर में सर्वाधिक रन की बराबरी

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के लिए यह एक अनचाहा रिकॉर्ड है। अजमतुल्लाह उमरजई ने पावरप्ले के दौरान एक ओवर में 36 रन दिए। उमरजई के दूसरे ओवर में निकोलस पूरन ने तीन छक्के और दो चौके लगाए। इसका मतलब है कि पुरुषों के टी20 विश्व कप में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के युवराज सिंह के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी की।

टी20 विश्व कप 2024 के टॉप-5 सर्वोच्च स्कोर (टीम)

टीमस्कोरकिसके खिलाफ
वेस्टइंडीज218/5अफगानिस्तान
श्रीलंका201/6नीदरलैंड्स
ऑस्ट्रेलिया201/7इंग्लैंड
अमेरिका197/3कनाडा
कनाडा194/5अमेरिका

टी20 विश्व कप 2024 की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी

खिलाड़ीस्कोरकिसके खिलाफ
निकोलस पूरन98 रनअफगानिस्तान
एरोन जोंसनाबाद 94 रनकनाडा
रहमानुल्लाह गुरबाज80 रनन्यूजीलैंड
रहमानुल्लाह गुरबाज76 रनयूगांडा
इब्राहिम जादरान70 रनयूगांडा

पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास के पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर

टीमस्कोरकिसके खिलाफसाल
वेस्टइंडीज92 रनअफगानिस्तान2024
नीदरलैंड्स91 रनआयरलैंड2014
इंग्लैंड89 रनसाउथ अफ्रीका2016
साउथ अफ्रीका83 रनइंग्लैंड2016
भारत82 रनस्कॉटलैंड2021

पुरुष टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज का सर्वोच्च स्कोर

स्कोरसालकिसके खिलाफ
218/52024 अफगानिस्तान
205/62007साउथ अफ्रीका
205/42012ऑस्ट्रेलिया
196/32016भारत
191/82012ऑस्ट्रेलिया

निकोलस पूरन ने क्रिस गेल को पछाड़ा

निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के पुरुष टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ आठ छक्के लगाए। इससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल 128 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के 124 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी6s
निकोलस पूरन128
क्रिस गेल124
इविन लेविस111
कीरोन पोलार्ड99
रोवमैन पॉवेल90