वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने एक लंबे लिन पैच के बाद अब रन बनाना शुरू कर दिया है और एक बार फिर से किंग कोहली के बल्ले से रन निकलने लगे हैं। मैदान पर कोहली का पुराना रंग फिर से नजर आने लगा है और यह टीम के और उनके करियर के नजरिए से काफी अच्छा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में कोहली भारत की तरफ से रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में 98.50 की औसत से 197 रन बनाए। इसमें उन्होंने 121 रन की शतकीय पारी खेली और यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 76वां शतक रहा। कोहली बढ़ते वक्त के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार नई ऊंचाईयां छूते जा रहे हैं और उनकी इस सफलता का क्या राज है इसके बारे में उनके साथी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया।

कोहली क्यों हैं फेडरर, वुड्स, नडाल, जोकोविक, हैमिल्टन की तरह सफल

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए एक साथ कई साल तक खेल चुके हैं और दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे तरीके से जानते हैं। कोहली की सफलता को लेकर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली में जो खास बात है वह मैंने दुनिया के कई खेल दिग्गजों जैसे कि रोजर फेडरर, टाइगर वुड्स, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविक, लुईस हैमिल्टन में देखी है। इन सभी खिलाड़ियों में जो एक बात समान है वो है लड़ने की भावना और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की इच्छा। वहीं कोहली में मेसी और रोनाल्डो की तरह कभी हार नहीं मानने का जज्बा भी मौजूद है। कोहली का यही जज्बा उन्हें बेस्ट में से बेस्ट बनाता है।

एबी डिविलियर्स और कोहली काफी अच्छे दोस्त भी हैं और इसे लेकर एबी ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि विराट कोहली मेरे दोस्त हैं। वो क्या खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के लीजेंड हैं। विराट कोहली कई लोगों के हीरो हैं और प्रेरणआ हैं और वो एक महान खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते देखना मुझे काफी पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि हम दोनों साथ में खेल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक, इंटनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद होना यह सब बिल्कुल अविश्वसनीय है।

एबी ने आगे कहा कि विराट कोहली का दिल बहुत ही खूबसूरत है और वो हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। वो उन लोगों के लिए हमेशा खड़े नजर आते हैं जिन्हें उनकी जरूरत होती है। उन्होंने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोशुआ डी सिल्वा की मां के साथ व्यवहार किया वो बहुत ही खूबसूरत था। वो अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं और ऐसे आईपीएल में भी मैंने देखा है।