Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली के दुर्भाग्यपूर्ण आउट होने पर सहानुभूति जताई। दूसरी पारी में कोहली को एलबीडब्लू आउट दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई उनके पैड से टकराई थी और इसकी पुष्टि रीप्ले से हुई। कोहली ने आउट होने के बाद रिव्यू नहीं लिया था क्योंकि वो श्योर नहीं थे कि गेंद उनके बल्ले से टकराई थी। हालांकि वो डीआरएस का इस्तेमाल करते तो बच जाते।

कोहली ने टीम के हित में नहीं लिया रिव्यू

संजय मांजरेकर ने इस मामले पर ट्विटर के जरिए अपना रिएक्शन दिया और बताया कि कोहली ने भारतीय टीम की भलाई को महत्व देते हुए रिव्यू को नहीं इस्तेमाल करने का फैसला किया था। उससे पता चलता है कि वो टीम की हित के लिए काम करते हैं। चेन्नई टेस्ट में कोहली रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और पहली पारी में उन्होंने 8 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 16 रन निकले।

संजय मांजरेकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि विराट के लिए बुरा लगा। जाहिर है कि उन्हें नहीं लगा कि उन्होंने गेंद को हिट किया है। वो गिल से जानना चाहते थे कि क्या गेंद स्टंप्स पर लग रही थी। गिल ने उन्हें रिव्यू लेने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन इसके बावजूद वह निराश होकर चले गए क्योंकि वो अपनी टीम के लिए 3 रिव्यू रखना चाहते थे।

इस मैच की पहली पारी में भारत ने बांग्लादेश को 149 रन पर आउट कर दिया, लेकिन भारत की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही और इससे रोहित शर्मा निराश नजर आए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की कुल बढ़त 308 रन हो गई है।