भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में इतनी उपलब्धियां हासिल की थी जिसे गिनते-गिनते आप थक जाएंगे। सिंपल शब्द में कहें तो सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल और अपने व्यवहार से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का प्यार हासिल किया और जब उन्होंने रिटायमेंट ली सबकी आंखें नम थीं।

सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इस टेस्ट मैच में उन्हें इस कैरेबियाई गेंदबाज ने शतक पूरा करने से रोक दिया था। वहीं युवराज सिंह को सचिन तेंदुलकर ने इस कारण से अपने नेट में प्रैक्टिस करने की इजाजत दी थी।

आखिरी मैच में सचिन को नरसिंह देवनारायण ने किया था आउट

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जो टेस्ट मैच था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 74 रन बना लिए थे तभी कैरेबियाई गेंदबाज नरसिंह देवनारायण ने उन्हें अपनी गेंद पर कप्तान डेरेन सैमी के हाथों कैच आउट करवा दिया। सचिन अच्छा खेल रहे थे और शतक लगा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि इस मैच में भारत को पारी और 126 रन से जीत मिली थी।

सचिन ने युवराज को दी थी अपने नेट में प्रैक्टिस करने की इजाजत

सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने उन्हें बधाई भी दी और कहा कि मैंने अब तक जितने भी बल्लेबाजों को देखा है सचिन तेंदुलकर सबमें बेस्ट थे। वहीं युवी ने एक कहानी सुनाई और बताया कि मुझे याद है कि एक बार मैंने अपना किट बैग खोला और सचिन तेंदुलकर पाजी ने मेरे बैग में उनकी तस्वीर देखी जो मैंने खुद को प्रेरित करने के लिए लगाई थी। उन्होंने मेरी इस बात को नोटिस किया और उस दिन ये घोषणा की गई कि मैं उनके साथ सेम नेट में बल्लेबाजी करूंगा। मैंने इसके बाद ये बात अपने घर पर बताई।

25वें साल में सचिन ने लगाया था सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक 17 साल की उम्र में लगाया था और आखिरी शतक उनके बल्लेबाज से 38 साल की उम्र में निकला था। इस बीच में उन्होंने सबसे ज्यादा शतक 25 साल की उम्र में लगाया था और इसकी संख्या 10 थी। इसके बाद उन्होंने 24 साल और 36 साल की उम्र में भी 8-8 शतक लगाए थे। सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 100 शतक लगाए थे।

सचिन ने किस उम्र में लगाए कितने शतक

आयु 17 – 1
आयु 18 – 2
आयु 19 – 2
आयु 20 – 2
आयु 21 – 5
आयु 22 – 4
आयु 23 – 6
आयु 24 – 8
आयु 25 – 10
आयु 26 – 7
आयु 27 – 6
आयु 28 – 7
आयु 29 – 5
आयु30 – 5
आयु31 – 2
आयु 32 – 2
आयु33 – 2
आयु 34 – 5
आयु35 – 4
आयु 36 – 8
आयु37 – 6
आयु38 – 1

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats