वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया खिताब से चूक गई। फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ देने वाली हार झेलनी पड़ी। करियर के अपने आखिरी पड़ाव पर खड़े रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जी जान झोंक दी थी, लेकिन फाइनल में उनकी मेहनत में पानी फिर गया।

रोहित और विराट उम्र के उस पड़ाव पर जहां यह कहना सही है यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप था। हालांकि, टीम इंडिया को दोनों खिलाड़ियों की अभी भी जरूरत है। विराट कोहली 35 और रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया के पास उनका कोई विकल्प नहीं दिख रहा। वनडे और टेस्ट में तो कम से कम ऐसा ही है। दोनों टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। साथ में पूरी टीम को कंधों पर ढोते हैं।

ट्रांजिशन फेज में जाएगी टीम

अब टीम ट्रांजिशन फेज में जाएगी। नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और उन्हें दोनों के तजुर्बे से मदद मिलेगी। नई टीम बनाने के मिशन में दोनों का रोल अहम होगा। भारत के पास शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और इशान किशन जैसे युवा प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत भी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों को अभी लंबा सफर तय करना है। इन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है, लेकिन इन्हें अभी खुद को साबित करना है।

मेन इन ब्लू का सबसे मजबूत स्तंभ

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मेन इन ब्लू का सबसे मजबूत स्तंभ हमेशा से बल्लेबाजी रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दी। पिछले 10-12 साल में बल्लेबाजी का भार जिम्मेदारी के साथ कंधों पर ढोया है।

टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण मध्यक्रम

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण मध्यक्रम रहा है। युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों की कमी बार-बार दिखती है। इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने काभी हद तक जिम्मेदारी संभाली, लेकिन एक बल्लेबाज की कमी अभी खल रही है। टीम को फिनिशर चाहिए। ऐसे में विराट और रोहित के चले जाने से टॉप ऑर्डर में भी जगह खाली हो जाएगी। इनके रहते हुए टीम को तैयार करना होगा।

रोहित शर्मा के बाद कप्तान कौन होगा?

कप्तानी भी मसला है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा बहुत मुश्किल से कप्तान बने थे। रोहित के बाद कप्तान कौन होगा? यह बड़ा सवाल है। हार्दिक पंड्या विकल्प दिखते हैं, लेकिन उनकी फिटनेस बड़ी समस्या है।

वर्ल्ड कप हारे चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होंगी निगाहें

वर्ल्ड कप 2023 में हार लंबे वक्त सताएगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम चैंपियन बनने की हकदार थी। अब टीम इंडिया की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होनी चाहिए। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। दोनों खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं है। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बात करें तो 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। इसके अलावा 2025 में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल होना है। भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हारा है।