टीम इंडिया के फाड़ू फैन हो ? चलो बताओ कि टीम में ‘चीकू’ और ‘शाणा’ कौन है ? नहीं जानते ! क्या यार पूरी दुनिया में जगहजाहिर और आप हैं कि…। चलिए कोई नहीं। हम ही बताते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का निकनेम चीकू है। जबकि रोहित शर्मा टीम के शाणे हैं। बर्थ सर्टिफिकेट और असल जिंदगी में नाम भले ही दोनों के नाम अलग हों, लेकिन टीममेट्स और फैंस उन्हें प्यार से चीकू और शाणा ही बुलाते हैं। इन खिलाड़ियों को ये निकनेम्स कैसे मिले और बाकियों को किस नाम से बुलाया जाता है। यह जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट।
महेंद्र सिंह धोनीः असल निकनेम था मही। यह महेंद्र का आधा था, लेकिन सब उन्हें माही-माही कर के बुलाते थे। धोनी ने इसी के चलते अपना निक नेम बदल लिया।
विराट कोहलीः घरवाले और दोस्त विराट कोहली को चीकू बुलाते हैं। बचपन में उनके कान चेहरे के मुकाबले बहुत बड़े थे। यह तब की बात है जब कोहली बेहद गोलमटोल हुआ करते थे। बाल भी छोटे रखते थे। दिल्ली में कोहली के एक कोच भी मानते थे कि कोहली चंपक कॉमिक्स के खरगोश ‘चीकू’ जैसे लगते थे। वहीं, से विराट का यह नाम पड़ गया।
रविंद्र जडेजाः जड्डू। रविंद्र जडेजा को इसी नाम से टीममेट्स पुकारते हैं। दरअसल, यह नाम उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के दौरान मिला था। चूंकि सरनेम जडेजा था, लिहाजा जड्डू निकनेम पड़ गया।
सुरेश रैनाः भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं सुरेश रैना। बल्लेबाज से गेंदों को सूतने और पलक झपकते कैच लपकने में माहिर रैना को सोनू नाम से सब बुलाते हैं। उन्हें यह नाम बचपन में मिला था। एक दिन वह मैच खेल रहे थे, तो किसी ने उन्हें सोनू नाम से आवाज दी, जहां से उनके साथ यह निकनेम चला आ रहा है।
अजिंक्य रहाणेः रहाणे का निकनेम अज्जू है। वह बताते हैं कि इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है। घर में मां, बाप, बीवी, दादा और दादी सब मुझे अज्जू बुलाया करते थे। ऐसे ही मेरे साथ यह नाम चला आ रहा है।
शिखर धवनः गब्बर। इसी नाम से पुकारते हैं सब। फैंस हो या टीममेट्स। और सबसे अच्छी बात है कि शिखर धवन को यह नाम अच्छा भी लगता है। रणजी ट्रॉफी के दौरान टीम का मनोरंजन करने के लिए डायलॉग मारता था, तभी कोच विजय दहिया ने उन्हें यह नाम दिया था।
रोहित शर्माः यह है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ‘शाणा’। जी हां, रोहित शर्मा को साथी खिलाड़ी शाणा बुलाते है। इसके पीछे कारण युवराज सिंह हैं। रोहित के मुताबिक युवी को लगता है कि वह ही टीम के शाणे हैं, इसलिए उन्हें यह नाम दे दिया गया।
रविचंद्रन अश्विनः आर. अश्विन। इस शानदार खिलाड़ी का नाम ‘ऐश’ है। यह उनके पूरे नाम का शार्ट फॉर्म है। खास बात है कि उन्हें यह पसंद भी है क्योंकि बॉलीवुड से इसका कनेक्शन है। एक्ट्रेस एश्वर्या राय का भी निकनेम ऐश है।
युवराज सिंहः युवराज सिंह को सब युवी पुकारते हैं, क्योंकि युवराज बुलाने के बजाय युवी बुलाने में यह आसान लगता है।
हरभजन सिंहः हरभजन सिंह के एक नहीं बल्कि तीन निकनेम्स हैं। सोनू, भज्जी और टर्बनेटर। भज्जी वाले नाम को लेकर वह कहते हैं कि उन्हें भी नहीं पता कि उनका यह नाम कहां से पड़ा। आज लोग उन्हें हरभजन सिंह से कहीं ज्यादा भज्जी नाम से जानते हैं।
हार्दिक पांड्याः नया लड़का है। निकनेम भी इसका नया-नया लगता है। हैरी, लेकिन टीम वाले कुछ भी बुला लेते हैं।
