एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को दिल्ली में हुई एक अहम मीटिंग के बाद कर दिया गया। मीटिंग खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने टीम की घोषणा की। इस दौरान रोहित और अगरकर ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान बताया कि आखिर ऑफ स्पिनर आर अश्विन इस टीम में जगह बनाने में क्यों सफल नहीं हुए?
क्यों अश्विन को नहीं मिली टीम में जगह?
रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने ऑफ स्पिनर और लेग स्पिनर को लेकर एक गहन चर्चा की थी। हम टीम में ऐसे खिलाड़ी को रखना चाहते थे जो हमें नंबर 8 और नंबर 9 पर बल्लेबाजी का विकल्प दे सके। ऐसे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प नजर आए। उन्होंने पूरे साल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की है। उनके टीम में होने से हमें एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन भी मिल गया है।
अश्विन के लिए बंद नहीं हुए दरवाजे- रोहित
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम चयन के दौरान अश्विन के नाम पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन हमने बैटिंग विकल्प को भी ध्यान में रखते हुए अक्षर को चुना। यहां तक कि युजवेंद्र चहल भी इस टीम में नहीं हैं क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे। रोहित ने इस दौरान यह भी कहा कि अश्विन, चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के अभी वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, हमें एशिया कप के लिए ही ऐसा करना पड़ा।
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)