लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 31 जुलाई 2023 से शुरू होगी और टीमों के लिए नीलामी जारी है। इस बीच कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व स्टार को लेकर काफी भ्रम था कि वह एलपीएल (LPL) में नजर आ सकते हैं। हालांकि, यह भी खबरें आईं कि सुरेश रैना ने मौजूदा लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तथ्य के बावजूद कि सुरेश रैना का नाम मूल नीलामी सूची में था, नीलामीकर्ता चारू शर्मा ने उनको नजरअंदाज कर दिया और नीलामी जारी रखी। इस घटना के कारण प्रशंसक भ्रमित रह गए। इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
नीलामी के दौरान सुरेश रैना का नाम अन्य उल्लेखनीय खिलाड़ियों जैसे एविन लुईस और रॉसी वान डेर डुसेन के साथ स्क्रीन पर दिखाई दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व स्टार अन्य सितारों के बीच छठवीं सूची में थे। हालांकि, नीलामकर्ता चारू शर्मा ने सुरेश रैना का नाम नहीं लिया और नीलामी जारी रखी।
रैना के फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
इस अप्रत्याशित घटना ने दर्शकों और प्रशंसकों को क्रोधित और भ्रमित दोनों कर दिया। दरअसल, प्रशंसक लंबे समय के बाद मैदान पर सुरेश रैना की वापसी की बेसब्री से उम्मीद और इंतजार कर रहे थे। सुरेश रैना ने कथित तौर पर लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में शामिल होने का फैसला किया। हालांकि, इसके बावजूद इवेंट प्लानर्स ने उनका नाम नीलामी पूल में डाल दिया और $50,000 बोली (न्यूनतम बोली) सेट कर दी। सुरेश रैना और श्रीलंका की क्रिकेट समिति की ओर से इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इसी तरह की घटना 2022 में आईपीएल नीलामी के दौरान हुई थी। तब नीलामीकर्ता ने सुरेश रैना का नाम पुकारा था, लेकिन किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी, जिससे वह अनसोल्ड रह गए थे। तब यह अनुमान लगाया गया था कि सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक प्रमुख सदस्य के रूप में टीम चुनेगी। सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 136.76 की स्ट्राइक रेट और 32 के प्रभावशाली औसत से 5,528 रन बनाए हैं।