बाबर आजम ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। सालभर में दूसरी बार बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दिया था। शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले शाहीन को इस फॉर्मेट में कप्तानी हटा दिया गया। बाबर फिर कप्तान बन गए। मसूद टेस्ट टीम में कप्तान बने हुए हैं। अब बाबर ने कप्तानी छोड़ दी है। उनका उत्तराधिकारी बनने की रेस में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान सबसे आगे चल रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।
जियो न्यूज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सूत्रों के हवाले जानकारी दी कि संबंधित अधिकारियों को टीम चयन के लिए मोहम्मद रिजवान से परामर्श करने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि बाबर को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था। उन्हें वनडे टीम का कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था, क्योंकि व्हाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन उन्हें पद पर बने रहने देना चाहते थे।
बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, एक साल के अंदर दूसरी बार छोड़ी कैप्टेंसी
बाबर को वनडे में कप्तानी जारी रखने के लिए मनाते रहे कर्स्टन
टी20 प्रारूप के लिए एक नया कप्तान लाना टीम की भविष्य की रणनीतियों के हिस्से के रूप में कर्स्टन की योजना थी। कोच ने जुलाई में बदलाव करने के लिए कहा था। कर्स्टन जुलाई में पाकिस्तान में बैठकों के लिए आए थे और टी20 वर्ल्ड कप पर एक रिपोर्ट साझा की थी। सूत्रों ने कहा कि कोच ने कप्तानी के मामलों पर चर्चा करने के लिए उसी महीने बाबर से भी मुलाकात की थी। कर्स्टन कनेक्शन कैंप के दौरान भी बाबर को वनडे में कप्तानी जारी रखने के लिए मनाते रहे।
विश्व कप बोर्ड के संपर्क में नहीं थे बाबर आजम
सूत्रों ने कहा कि टीम से दूरी और खुद के लिए इज्जत की कमी के कारण 29 वर्षीय खिलाड़ी कप्तानी बने रहने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। उन्होंने कहा कि विश्व कप के बाद वह बोर्ड के संपर्क में नहीं थे। बाबर को किसी भी परामर्श प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था।