तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पिछले दो सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी से वरुण चक्रवर्ती और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाने के कारण तुषार रहेजा को ‘रॉकेट रहेजा’ कहा जाने लगा है। तुषार ओपनिंग बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में टी20 क्रिकेट उनकी काफी डिमांड हो सकती है। उन्होंने तमिलनाडु की सीमित ओवरों की टीमों के साथ भी कुछ समय बिताया है और काफी सुर्खियां बंटोरी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले ऑक्शन में उनकी काफी डिमांड हो सकती हैं।

तुषार रहेजा बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। उनके पास कई तरह के शॉट हैं। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी हमेशा से तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और टीएनपीएल 2025 में उसने वरुण और अश्विन दोनों के खिलाफ रन बनाकर तिरुप्पुर तमीजहंस को पहले खिताब तक पहुंचाया। रहेजा की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रदर्शन से कप्तान आर साई किशोर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल के लिए तैयार है।

‘रॉकेट’ रहेजा ने 185.55 की स्ट्राइक रेट से 488 रन ठोके

रहेजा ने आईपीएल 2025 से पहले और उसके दौरान कई ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। इसमें एक मिड-सीजन ट्रायल भी शामिल था, लेकिन वे लीग में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने उन ट्रायल्स से फीडबैक और सीख लेकर आगामी नीलामी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। उन्होंने 9 पारियों में 61 की औसत और 185.55 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 488 रन बनाए हैं। इसमें अश्विन की डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ फाइनल में बनाए गए 77 रन भी शामिल हैं।

एशिया कप से पहले सैमसन का धमाका: 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन ठोके, मैच खत्म करने से चूके

आईपीएल से पहले ट्रायल

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए रहेजा ने बताया, “मुझे लगा कि मैंने दिल्ली ट्रायल्स में अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर मुझे टूर्नामेंट के दौरान भी दोबारा बुलाया गया। यह भी एक अच्छा अनुभव था और इससे मुझे आगे बढ़ने में भी मदद मिली। मैं प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ियों में से था जिन्हें इस साल के आईपीएल ट्रायल के लिए चुना गया था। नीलामी के बाद मैंने खुद की तुलना उनसे करने की कोशिश की कि वे क्या सही कर रहे हैं और मैं क्या नहीं।”

ट्रायल से क्या सीख मिली

तुषार रहेजा ने कहा, “उन्हें ट्रायल्स में देखना, उनके वीडियो देखना और आईपीएल में उन्हें देखने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। हेमंग बदानी, राहुल द्रविड़ और अन्य भारतीय क्रिकेटरों के बीच रहने से आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है, जिसे मैंने इस सीजन में भी बरकरार रखने की कोशिश की है।”

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर फोकस

रहेजा की आईपीएल में खेलने की महत्वाकांक्षा है, लेकिन वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते। रहेजा कहते हैं, “मैं सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं,जो मुझे एक कदम और करीब ले जाएगा। मैं इसके बारे में न सोचने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन जाहिर है इंसानी फितरत है कि वह फिर से इसके बारे में सोचने लगता है। अगर मैं कहूं कि मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है तो मैं झूठ बोलूंगा।”