मुंबई की हाई-प्रोफाइल सोसायटी में एक नाम सानिया चंडोक इन दिनों सुर्खियों में है। वजह सिर्फ यह नहीं कि वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर हैं, बल्कि इसलिए भी कि वह एक ऐसे कारोबारी घराने से आती हैं जिसकी पहचान भारत के हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में दशकों से स्थापित है। सानिया को जानने वाले बताते हैं कि वह भले ही सोशल मीडिया पर लो-प्रोफाइल रहती हैं, लेकिन उनकी फैमिली बैकग्राउंड, शिक्षा और खुद के बिजनेस वेंचर उन्हें एक अलग पहचान दिलाते हैं।

जब सचिन, अंजलि और सानिया ने दी सारा को जिंदगी की खास सलाह, अर्जुन का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें VIDEO

हॉस्पिटैलिटी और फूड साम्राज्य की उत्तराधिकारी

सानिया चंडोक का ताल्लुक मुंबई के मशहूर घई परिवार से है। उनके नाना रवि इकबाल घई ग्राविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं। यह वही समूह है जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल, द ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड और भारत में बास्किन रॉबिंस का संचालन करता है। इस समूह की जड़ें उनके परनाना इकबाल कृष्णन ‘IK’ घई ने जमाईं।

इकबाल कृष्णन ने ही Quality (क्वालिटी) आइसक्रीम ब्रांड की नींव रखी थी। बाद में रवि घई ने इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए मिडिल ईस्ट में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाईं और एक्सपोर्ट बिजनेस को बढ़ाया। गीता घई से शादी करने वाले रवि घई 4 बच्चों (गौरव, गौरिका, रवीना और गायत्री) के पिता हैं। सनी चंडोक की पत्नी गौरिका ही सानिया की मां हैं।

ग्लोबल कनेक्शन और कारोबारी प्रभाव

वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राविस फूड सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड ने 624 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल से 20% ज्यादा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घई परिवार की कुल संपत्ति करीब 16 अरब (1,600 करोड़) रुपये है। यह राशि सानिया चंडोक के होने वाले ससुर सचिन तेंदुलकर की अनुमानित 14 अरब रुपये की संपत्ति से भी अधिक है।

घई परिवार का होटल बिजनेस इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) के ब्रांड नेटवर्क का हिस्सा है। आईएचजी अगस्त 2025 में 18.43 बिलियन डॉलर (करीब एक लाख 62 हजार करोड़ रुपये) के मार्केट कैप के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का वैश्विक दिग्गज है।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस तक का सफर

सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के बाद भी उन्होंने पारिवारिक बिजनेस में शामिल होने का रास्ता चुनने की जगह अपने शौक और जुनून को प्रोफेशन में बदला। सानिया ने 2022 में मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP (मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी) की शुरुआत की। यह एक लग्जरी पालतू जानवरों की ग्रूमिंग और केयर सर्विस है, जहां पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए स्पा ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग पैकेज और पर्सनलाइज्ड केयर उपलब्ध कराई जाती है।

सानिया चंडोक ने इस वेंचर में करीब 90 लाख रुपये का निवेश किया। भारत सरकार के कॉरपोरेट मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार, इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 0.10 मिलियन है। भले ही स्केल छोटा हो, लेकिन यह वेंचर उनकी उद्यमिता और पैशन का मजबूत उदाहरण है।

सानिया चंडोक ने 2024 में वर्ल्डवाइड वेटेनरी सर्विस से वेटेनरी टेक्नीशियन डिप्लोमा हासिल किया। यह दर्शाता है कि जानवरों के प्रति उनका लगाव सिर्फ निजी स्तर तक सीमित नहीं, बल्कि उन्होंने इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली।

नए दौर की बिजनेसवुमन

सानिया चंडोक सिर्फ अरबों की विरासत वाली उत्तराधिकारी ही नहीं हैं, बल्कि एक न्यू-एज बिजनेसवुमन हैं, जो पारंपरिक फैमिली बिजनेस से अलग अपने पैशन-ड्रिवन उद्यम पर काम कर रही हैं। एक तरफ वह ऐसे परिवार से आती हैं, जिसकी ब्रांड लिस्ट में इंटरकॉन्टिनेंटल, ब्रुकलिन कीमरी और बास्किन रॉबिंस इंडिया जैसे बड़े नाम हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने खुद के दम पर मिस्टर पॉज जैसा बिजनेस खड़ा किया। यह कॉम्बिनेशन उन्हें सिर्फ ‘फैमिली बिजनेस की वारिस’ नहीं, बल्कि ‘खुद की पहचान बनाने वाली उद्यमी’ बनाता है।

पारिवारिक और पर्सनल लाइफ में कनेक्शन

सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर की नजदीकियां लंबे समय से चर्चा में हैं। वह अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी करीबी दोस्त हैं। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं और दोनों ने कई बार आईपीएल मैच साथ देखे हैं। उनकी अर्जुन के साथ अब सगाई हो चुकी है, लेकिन वह अब भी मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं, जो उनके लो-प्रोफाइल नेचर को दर्शाता है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की नई पारी: गेंद नहीं दिल से किया क्लीन बोल्ड, सानिया चंडोक संग हुई सगाई; बिजनेस फैमिली से जुड़ी हैं मंगेतर