अ!बुधाबी में आयोजित आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। नीलामी मंच पर जैसे ही उनका नाम आया, फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त ‘जंग’ देखने को मिली। शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने उन पर बोली लगाना शुरू किया।

CSK Players List: चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी, ये है स्क्वाड

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली लगाने में शामिल हो गईं। कई टीमों के बीच चली लंबी होड़ के बाद अंततः चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीद लिया।

प्रशांत वीर के पिता हैं शिक्षामित्र

इस सौदे के साथ ही प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए। प्रशांत वीर के पिता शिक्षा मित्र हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाला यूपी का यह ऑलराउंडर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में रविंद्र जडेजा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। सीएसके ने पिछले महीने नवंबर में रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर लिया था।

बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर

प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यूपी के अमेठी में 24 नवंबर 2005 को जन्में वाले प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कई लोगों को प्रभावित किया। अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के रहने वाले प्रशांत वीर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में नौ विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 112 रन भी बनाए, जिसमें तीन बार नाबाद पवेलियन लौटे।

DC Players List: आईपीएल 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स 21.80 करोड़ रुपये के साथ उतरी, ये है स्क्वाड

प्रशांत वीर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 10 गेंद में नाबाद 37 रन बनाने के बाद सुर्खियों में थे। हालांकि, इससे पहले भी वह अपनी चमक बिखेर चुके थे, जब यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेले थे। प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रायल के लिए भी बुलाया था।

7 दिन में ट्रैवल करते हुए खेले थे 6 मैच

प्रशांत वीर ने सिर्फ सात दिनों में मुंबई और कोलकाता के बीच यात्रा करते हुए 6 मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने सीनियर T20 और अंडर-23 दोनों मैचों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान 170 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए, साथ ही 6.76 की इकॉनमी से नौ विकेट भी लिए। उनके ये आंक़ड़े खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी उपयोगिता को दर्शाते हैं।

Who Is Prashant Veer? Parashant Veer, IPL Auction, IPL 2026 Auction
आईपीएल नीलामी के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को खरीदा तो उनका परिवार खुशी से झूम उठा। (स्क्रीनग्रैब)

सिर्फ 20 साल की उम्र में प्रशांत वीर को 14 करोड़ 20 लाख रुपये मिलना उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह एक ऐसा अध्याय जो उन्हें घरेलू खिलाड़ी से चेन्नई सुपर किंग्स की भविष्य की योजनाओं में एक अहम खिलाड़ी बना सकता है। PBKS Players List: ये है पंजाब किंग्स टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी सूची