कोलकाता नाइटराइडर्स ऑलराउंडर नीतीश राणा शादी कें बंधन में बंध गए हैं। नीतीश ने सोमवार को अपनी मंगेतर साची मारवाह के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, उन्मुक्त चंद सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर मौजूद रहे। बता दें कि नीतीश राणा ने जून 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह से सगाई की थी।
साची और राणा एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। साची पेशे से इंटीरियर आर्किटेक्ट हैं और दिल्ली में रहती हैं। साची ने दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पढ़ाई की है।
इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम स्थित सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से इंटीरियर डिजायन का कोर्स किया। साची खुद के नाम से एक डिजाइन स्टूडियो चलाती हैं। वो इसकी को-फाउंडर हैं।
साची को नीतीश राणा का खेल काफी पसंद है। यही वजह है कि उनको आईपीएल मैचों के दौरान नीतीश और उनकी टीम को चियर करते देखा जा चुका है। साची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ‘वेलवेट डॉट कोक’ के नाम से है, जिसके लगभग 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
साची और नीतीश दोनों अक्सर सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। साची को घूमने का भी काफी शौक है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रैवलिंग के कई फोटोज देखे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि नीतीश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। राणा ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से किया था। उस साल मुंबई ने राणा को 10 लाख रुपए में खरीदा था। युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया था और सीजन का अंत 437 रन के साथ किया। साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राणा को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा।
नीतीश राणा आईपीएल 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए एक मैच के दौरान दो गेंदों पर लगातार एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को आउट किया था। विराट का विकेट लेने के बाद राणा जोश में होश खो बैठे और भारतीय कप्तान को अपशब्द कह डाले। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत पर माफी भी मांगी। दिल्ली के इस खिलाड़ी के हाथों आउट होने के बाद विराट कोहली ने उन्हें एक बल्ला भी गिफ्ट किया था।