वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर वह विदाई ले लेंगे। दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता आंद्रे रसेल ने 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 1,078 रन बनाए और 61 विकेट लिए। यहां हम उनकी पत्नी जैसिम लोरा के बारे में जानेंगे, जिनकी इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फॉलोइंग है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 339k से ज्यादा
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए मशहूर रसेल के रिटायरमेंट से वेस्टइंडीज क्रिकेट मे एक युग का अंत होगा। रसेल की पत्नी जैसिम लोरा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह मियामी में जन्मी हैं। वह मॉडल और डिजिटल एंटरप्रेन्योर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 339k से ज्यादा हैं। वह क्रिकेट के मैदान से परे फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाल कंटेंट पर फोकस करती हैं।
किंग्स्टन में आलीशान घर
आंद्रे रसेल और जैसिम लोरा ने 2014 में सगाई की और 2016 में शादी की। रसेल तब क्रिकेट के मैदान पर धूम मचा रहे थे। 2020 में बेटी अमाया का जन्म हुआ। जैसिम अक्सर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों के दौरान दिखती हैं। जैसिम अपनी फिटनेस रूटीन, ट्रैवल ब्लॉग और स्वतंत्र रूप से बनाए गए पर्सनल ब्रांड से लोगों को इंफ्लूएंस करती हैं। जैसिम और रसेल का आलीशान घर जमैका के किंग्स्टन में है।
आंद्रे रसेल का करियर
आंद्रे रसेल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने सिर्फ 1 टेस्ट खेला है। 2 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है। 56 वनडे की 47 पारी में 1034 रन बनाए हैं। 70 विकेट लिए हैं। 84 टी20 के 73 पारी में 1078 रन बनाए हैं। 61 विकेट लिए हैं। रसेल 2019 के बाद से वनडे नहीं खेला है। एकमात्र टेस्ट मैच वह नवंबर 2010 में खेले थे।