दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के बाद इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग को रिलीज कर दिया था। अब आईपीएल 2025 में इस टीम का हेड कोच कौन होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि कुछ दिनों पहले ये बात सामने आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच सौरव गांगुली बन सकते हैं जो पहले से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पोंटिंग ने अब साफ किया है कि दिल्ली कैंपिटल्स फ्रेंचाइजी किसे टीम को कोच बना सकती है।
दिल्ली को चाहिए अधिक समय देने वाला कोच
रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मुख्य कोच के रूप में भारत से किसी के आने की संभावना सबसे अधिक है। रिकी पोंटिंग दिल्ली टीम के साथ साल 2018 से जुड़े हुए थे और इस टीम ने 2020 में आईपीएल फाइनल खेला था जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम पिछले तीन सीजन से लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आईपीएल नहीं होने पर भी प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ियों को अधिक समय दे सके। पोंटिंग अपने कोचिंग कार्यकाल के अलावा साल 2008 से लेकर 2013 तक इस लीग में खेले थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस और केकेआर का प्रतिनिधित्व भी किया था।
कोई भारतीय बनेगा दिल्ली का कोच
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि दिल्ली फ्रेंचाइजी किसी ऐसे कोच के साथ आगे जाना चाहती है जो उन्हें ऑफ-सीजन के दौरान भी अपना समय और उपलब्धता दे सके। दिल्ली की टीम चाहती है कि टीम का अगला कोच युवा और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ज्यादा समय बिता सके जिससे की उन्हें फायदा हो। अब मैं अन्य चीजों के साथ ऐसा नहीं कर सकता हूं। ऐसा सिर्फ कोई भारतीय कोच ही कर सकता है और यकीनन अगले सीजन में दिल्ली का कोच कोई भारतीय ही होगा।
इंग्लैंड का कोच बनने से इनकार
रिकी पोंटिंग ने ये भी साफ कर दिया है कि वो सीमित ओवरों में इंग्लैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद नहीं संभालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं वास्तम में ऐसा करना के बारे में कभी नहीं सोचूंगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इंटरनेशनल नौकरी में काफी ज्यादा समय देना पड़ता है और मैं अभी ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं और इस स्थिति में मैं इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हूं साथ ही मेरे पास कमेंट्री के भी अनुबंध हैं।