Team India New Captain: एक समय था जब क्रिकेटर्स को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनने के लिए वर्षों तक बेहद मेहनत करनी पड़ती थी। हालांकि, पिछले एक साल में कप्तानी की कुर्सी म्यूजिकल चेयर (Musical Chair) का खेल बन गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharam) के अलावा केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है।
कप्तानों की यह सूची इस बात पर विचार करने को मजबूर करती है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी करना बड़ी बात है या नहीं? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ही बात करें तो उन्हें तीनों फॉर्मेट (Test, ODI, T20I) में टीम की बागडोर संभालने के लिए 34 साल तक इंतजार करना पड़ा। हाल ही में जिस तरह से कप्तान बदले गए हैं उसे देखकर लगता है कि चयनकर्ताओं ने अगले युग में भारतीय क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए उम्मीदवार/उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है।
इस रेस में एक नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी शामिल हो गया है। श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को भी लगता है कि टीम मैनेजमेंट (Team Management) अगला कप्तान श्रेयस अय्यर को बना सकती है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2022 शानदार रहा। श्रेयस अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट्स (Test, ODI And T20I) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से 185 रन ज्यादा यानी 1609 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि 2-3 बार किया है। चोट से वापसी करने के बाद श्रेयस अय्यर शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। फिर उन्होंने इससे उबरने पर काम किया और अब नतीजा सबके सामने है। शिखर धवन और शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए श्रेयस अय्यर 2022 में एकदिवसीय मैचों में भारत के प्रमुख रन स्कोरर रहे।
श्रेयस अय्यर ने 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को पछाड़ा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2022 में 17 वनडे में 724 रन बनाए। वह टेस्ट मैचों में 60.28 के औसत से 422 रन बनाकर शानदार फॉर्म में दिखे। श्रेयस अय्यर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में ऋषभ पंत के बाद दूसरे स्थान रहे। ऋषभ पंत ने 7 टेस्ट मैच में 680 रन बनाए।
चौथी पारी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का शानदार रहा प्रदर्शन
अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने लगातार रन बनाए हैं। इस साल टेस्ट में उनका औसत 60-70 का है। उन्होंने चौथे दिन जिस तरह का खेल दिखाया वह शानदार था। अगर उस साझेदारी को ध्यान से देखें, तो अश्विन ने अधिक गेंदों का सामना किया और अधिक रन बनाए। शायद श्रेयस अय्यर ने यह महसूस किया होगा कि उसे एक छोर संभाले रखना है और धैर्य से बल्लेबाजी करनी है।’
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने आगे कहा, ‘यह कहना एक बात है कि मुझे दबाव (Pressure) की स्थिति पसंद है। लेकिन मेरी नजर में ऐसा करना कुछ और ज्यादा है। मतलब आपका स्वभाव हमेशा आपके कौशल और क्षमता से अधिक महत्व रखता है, क्योंकि अच्छा स्वभाव आपको डिलीवर करने और उस कौशल के साथ न्याय करने की मंजूरी देता है।’