भारतीय टीम को दो हफ्ते से ज्यादा का ब्रेक मिलने के कारण वनडे क्रिकेट सुपरस्टार बुधवार (24 दिसंबर) से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलेंगे। वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।

आइए जानते हैं ये खिलाड़ी पिछली बार कब विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे

विराट कोहली

लिस्ट ए क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैचों में लगभग 16,000 रन बनाने के बावजूद कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य की टीम दिल्ली के लिए इस फॉर्मेट में सिर्फ 13 मैच खेले हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल पहले 18 फरवरी 2010 को दिखे थे, जब उन्होंने गुड़गांव के टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट ओवल ग्राउंड में सर्विसेज के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी की थी। अब कोहली को दिल्ली के शुरुआती कुछ राउंड के मैचों में खेलते देखा जाएगा। टीम बेंगलुरु में दिल्ली के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। 2010 में अपने आखिरी मैच में, कोहली नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे और दिल्ली की 113 रन की बड़ी जीत में 16 रन बनाए थे। उस मैच में मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने सेंचुरी बनाई थी।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कोहली रिकॉर्ड: पारी – 16; रन – 910; 100: 4; 50: 4; औसत: 60.66।

रोहित शर्मा

अपने लिस्ट ए करियर के पिछले 19 सालों में रोहित ने मुंबई के लिए 18 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले हैं। रोहित आखिरी बार सात साल पहले 2018 में मुंबई के लिए खेले थे। इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था। रोहित ने बिहार और हैदराबाद के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले। इसमें मुंबई ने दोनों मैच आसानी से जीत लिए। रोहित ने दोनों मैचों में कुल 49 रन बनाए, जिसमें बिहार के खिलाफ 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई के लिए रोहित का लिस्ट ए रिकॉर्ड: पारियां – 24; रन – 823; शतक: 1; अर्धशतक: 5; औसत: 37.40।

ये है विजय हजारे ट्रॉफी की फॉर्मेट, स्क्वाड, ग्रुप और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

केएल राहुल

केएल राहुल ने 2009-10 सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और तब से इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के लिए 42 मैच खेले हैं। पिछले पांच सालों में वनडे में खुद को एक अहम खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करने के बाद, राहुल ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन 2019-20 किया, जो भारत के 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के कुछ समय बाद हुआ था। राहुल ने नॉकआउट में लगातार 90, नाबाद 88 और फाइनल में 52 नॉट आउट के शानदार स्कोर बनाकर पड़ोसी तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक को खिताब दिलाया। राहुल ने इस विजयी सीजन में 11 मैचों में 66.44 के औसत से 598 रन बनाए।

कर्नाटक के लिए राहुल का रिकॉर्ड: पारियां – 42; रन – 1709; 100: 4; 50: 11; औसत: 44.97।

शुभमन गिल

18 साल की उम्र में पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू करने वाले गिल ने इस दशक में वनडे क्रिकेट में राज किया है। इस फॉर्मेट में उनका औसत 60 से ज्यादा रहा है। हाल ही में चोट और खराब फॉर्म की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। गिल अपनी लय वापस पाने के लिए पंजाब के लिए कुछ मैचों में खेलते दिख सकते हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2019 के आखिर में हरियाणा के खिलाफ एक मैच खेला था। इसमें उन्होंने ओपनिंग की थी और 23 रन बनाकर आउट हो गए थे।

पंजाब के लिए गिल का रिकॉर्ड: पारी – 20; रन – 838; 100: 3; 50: 3; औसत: 44.10।