ऑस्ट्रेलिया में 12 साल पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार डेब्यू करने के बावजूद केएल राहुल का सभी फॉर्मेट में रिकॉर्ड उनकी बल्लेबाजी काबिलियत को देखते हुए काफी हद तक अधूरा रहा है। हालांकि, कर्नाटक के इस बल्लेबाज को वनडे इंटरनेशनल में मिडिल-ऑर्डर में एक स्थिर भूमिका में नई जिंदगी मिली है।
केएल राहुल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 50 ओवर क्रिकेट में नंबर 5 पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में से एक बनकर उभरे हैं। केएल राहुल नंबर 5 पर दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनका इस दौरान वनडे में 60 से ज्यादा का औसत और लगभग 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट है।
वनडे में और बेहतर हो रहे केएल राहुल
33 साल की उम्र में यह दाएं हाथ का विकेटकीपर वनडे में अभी और बेहतर हो रहा है, जबकि 2022 में भारत के लिए खेलने के बाद उनका T20I करियर लगभग खत्म हो गया लगता है। वह भारत की पहली पसंद के टेस्ट ओपनर बने हैं, लेकिन 35.86 का औसत उनकी काबिलियत से कम है।
मोहसिन नकवी की फिर बेइज्जती, अपने ही देश के पीएम का नाम भूले; शहबाज को लिखा नवाज, पोस्ट जमकर वायरल
केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में बात करने से कभी परहेज नहीं किया। वह अपनी नेशनल किट से इतने अलग हैं कि यह मान सकें कि जब समय आएगा तो वह आजादी से संन्यास ले सकते हैं।
केएल राहुल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह (संन्यास) इतना मुश्किल होगा। अगर आप खुद के साथ ईमानदार हैं, तो जब समय आएगा… तो समय आ जाएगा। इसे खींचने का कोई मतलब नहीं है। जाहिर है अभी इसमें कुछ समय है।’
केएल राहुल ने करियर में कई चोटों से जूझने के दौरान मानसिक पहलू के बारे में भी बात की। केएल राहुल ने कहा, ‘कई बार ऐसा हुआ है जब मैं घायल हुआ और मैं कई बार घायल हुआ हूं। यह सबसे मुश्किल लड़ाई है जिसका आपको सामना करना पड़ता है। यह वह दर्द नहीं है जो फिजियो या सर्जन आपको देते हैं।’
मानसिक लड़ाई के बारे में खुलकर बोले केएल राहुल
केएल राहुल ने कहा, ‘यह मानसिक लड़ाई है, जहां आपका दिमाग हार मान लेता है। आप जानते हैं, जब ऐसा कई बार होता है तो आपका दिमाग कहता है, आपने काफी कुछ कर लिया है। आप काफी भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट ने आपको काफी पैसा दिया है। आप अगले कितने भी वर्षों तक गुजारा कर सकते हैं।’
चीजें तुम्हारे पास हैं, उनका मजा लो: केएल राहुल
केएल राहुल ने कहा कि वह खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए अनमोल नहीं मानते, जिससे भविष्य में संन्यास का फैसला आसान हो जाता है। केएल राहुल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘बस छोड़ दो। जो चीजें तुम्हारे पास हैं, उनका मजा लो। आपका परिवार है, बस वही करो। यह सबसे मुश्किल लड़ाई है, इसलिए मैं खुद से कहता हूं कि मैं उतना जरूरी नहीं हूं। हमारे देश में क्रिकेट चलता रहेगा। दुनिया में क्रिकेट चलता रहेगा।’
केएल राहुल ने कहा, ‘जिंदगी में और भी जरूरी चीजें हैं। मुझे लगता है कि यह सोच मेरे पास हमेशा से थी, लेकिन जब से मेरा पहला बच्चा हुआ है, तब से… आप जानते हैं, जिंदगी को देखने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। हां, मैं ऐसा ही हूं।’ जनवरी 2026 में भारत के वनडे इंटरनेशनल असाइनमेंट पूरे करने के बाद, केएल राहुल गुरुवार 29 जनवरी 2026 से मोहाली में पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के लिए खेलेंगे। WPL 2026: MI कैसे प्लेऑफ में बना पाएगी जगह, RCB पर भी फाइनल से बाहर होने का खतरा; ये है पूरा गणित
