भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से पाकिस्तानी खिलाड़ी आज भी खौफ खाते हैं। सहवाग ने मैच खेलना भले ही छोड़ दिया हो लेकिन वह अपनी बिंदास कमेंट्री और ट्विटर के जरिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वैसे तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का हर खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना पसंद करता है लेकिन सहवाग की बात ही कुछ और थी। अपने सामने पाकिस्तान टीम के गेंदबाज को देखकर सहवाग पहले से भी अधिक आक्रमक हो जाते थे। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही थी। 1999 में जब पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग अपना पहला मैच खेलने मैदान पर आए थे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वो काफी समय तक भूल नहीं पाए थे।
दरअसल, तब सहवाग टीम की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने वर्ष 1999 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था तो शाहिद अफरीदी ने अपशब्दों से उनका स्वागत किया था। सहवाग ने कहा कि अफरीदी और इमरान नजीर उनको गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे।
सहवाग के मुताबिक उस समय उन्होंने पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के तनाव को महसूस किया था। सहवाग उनकी गालियों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और आउट हो गए। उस मैच में सहवाग 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। सहवाग को शोएब अख्तर ने आउट किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
