इन दिनों इशान किशन के नाम पर जमकर चर्चा हो रही है खास तौर पर तब जब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत का प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि केएस भरत को लेकर टीम के हेड कोच ने जरूर कहा है कि उन्होंने अब तक काफी अच्छी कीपिंग की है और टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी लगाया था। यानी साफ तौर पर द्रविड़ ने केएस को बैक किया है, लेकिन इशान किशन के रूप में टीम इंडिया के पास एक अच्छा विकल्प जरूर है जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि आखिर इशान को कब तक टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलेगी।
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के बाद ही मिलेगा मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इशान किशन जब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं करेंगे (घरेलू मैचों में) तब तक शायद ही उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। वह जब तक कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे तो भारतीय टीम उनके नाम पर विचार नहीं करेगी भले ही केएस भारत खेलें या नहीं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ध्रुव जुरैल को मौका मिलता है या नहीं या फिर एन जगदीशन जैसा कोई खिलाड़ी आता है आप नहीं जानते, लेकिन इशान तब तक नहीं आएंगे जब तक वह फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं कर देते। सेलेक्टर्स कुल प्रोटोकॉल बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
कोहली और इशान में है फर्क
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि आप मुझसे कृप्या यह नहीं पूछें कि विराट कोहली टीम में लौटने से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं तो विराट कोहली और इशान किशन के बीच काफी अंतर हैं और उस रास्ते पर ना जाएं। आपको बता दें कि इशान किशन इन दिनों किरण मोरे की एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं साथ ही वह हार्दिक पांड्या के साथ भी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन यह टीम इंडिया में उनके फिर से लौटने के लिए नाकाफी है, क्योंकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं कि उन्हें कुछ घरेलू मैचों में खेलना चाहिए।
इशान किशन टीम इंडिया के लिए नवंबर-दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद से नहीं खेले हैं। उन्हें दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट-बॉल लेग में खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद उन्हें व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में खबर आई थी कि उन्होंने मानसिक थकान के कारण साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से ब्रेक मांगा था।