वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन गजब का रहा था, लेकिन टीम फाइनल में पहुंचने के बाद भी पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 18 नवंबर को अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल कई सालों तक याद रखा जाएगा। लगातार 11 गेम जीतने के बाद मेजबान टीम जबरदस्त फॉर्म में थी, लेकिन फाइनल में उसे हार मिली।

मैंने पिच का रंग बदलते देखा- कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच के लिए पिच की तैयारी के बारे में कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए, जिससे क्यूरेटर की भूमिका और घरेलू टीम के लाभ के बारे में बहस फिर से शुरू हो गई। भारत की हार के बाद फैंस और खिलाड़ियों को समान रूप से निराशा हुई क्योंकि मैच एक ऐसी पिच पर खेला गया था जिसकी आलोचना की गई थी। इसके बारे में कई लोगों का मानना था कि यह पिच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज बॉलर के लिए अनुकूल थी।

अहमदाबाद की पिच के बारे में बात करते हुए कैफ ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैं वहां पर तीन दिन था और इन तीनों दिन रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शाम को आते और पिच को देखकर चले जाते। यह तीन दिन लगातार हुआ और मैंने पिच का रिंग बदलते हुए देखा। ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस हैं स्टार्क हैं तो इनको स्लो पिच देने की जरूरत थी, लेकिन वहां पर हमने गलती कर दी। सौ फीसदी वहां पर टीम इंडिया ने गलती की और चाहे लोग कितना भी बोलें की क्यूरेटर अपना काम करता है हम कुछ नहीं बोलते पूरी तरह से बकवास है। कैफ का कहना था कि जब मैंने पिच का रंग बदलते देखा तो यह बात रोहित और द्रविड़ नहीं देख पाए।