जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर 11 फरवरी 2025 को फैसला आ सकता है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह की उन खूबियों के बारे में जानेंगे, जिनसे शायद ही उनके फैंस रूबरू हों।
जसप्रीत बुमराह की सबसे तेज गति क्या है?
153 किमी/घंटा: जसप्रीत बुमराह को सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उनकी गेंदों की औसत गति 142 किमी/घंटा है। जसप्रीत बुमराह की अब तक की सबसे तेज दर्ज की गई गति 153 किमी/घंटा है। साल 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने इस रफ्तार से गेंद की थी। ऐसा कर उन्होंने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को पीछे छोड़ा था।
मिचेल स्टार्क या जसप्रीत बुमराह में कौन बेहतर?
जसप्रीत बुमराह बनाम मिचेल स्टार्क: जसप्रीत बुमराह अब तक 45 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। यदि 45 टेस्ट मैच तक के दोनों के आंकड़ों की तुलना करें तो जसप्रीत बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट की 86 पारियों में 2.76 की इकॉनमी और 19.40 के औसत से 205 विकेट लिए हैं। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 6/27 और मैच में 9/86 है। वह अब तक मैच में 7 बार 4 और 13 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
मिचेल स्टार्क ने 45 टेस्ट की 86 पारियों में 3.40 की इकॉनमी और 28.52 के औसत से 186 विकेट लिए थे। इस दौरान मिचेल स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 6/50 और मैच 11/94 रहा। उन्होंने इस दौरान 9 बार मैच में 5 या उससे ज्यादा, जबकि एक बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह क्यों इतने खास हैं?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह बल्लेबाजों पर लगातार आक्रमण करते हैं। उनकी गति अच्छी है। वह चुनौतीपूर्ण लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। वह हमेशा बल्लेबाजों की तकनीक के बारे में सवाल पूछते रहते हैं। वह हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि बल्लेबाज को सही फैसले लेने पड़ें, अन्यथा आउट हो जाएंगे। वह ऐसी गेंदें भी फेंक सकते हैं जिन्हें खेला नहीं जा सकता। वह कहीं से भी मौके बना लेते हैं।
किस बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों की धुनाई की?
सैम कोन्स्टास: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोन्स्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू किया। वह बल्लेबाजी करते हुए खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 4484 गेंद के बाद बुमराह को छक्का लगाया। सैम कोन्स्टास ने 1 टेस्ट स्पेल में भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए।
सैम कोन्स्टास ने 7वें ओवर की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाज का स्वागत 1 चौके और 1 छक्के से किया। यही नहीं, उन्होंने एक रिवर्स शॉट भी लगाया। कोन्स्टास ने बुमराह के 1 ओवर में 14 रन बनाए। साल 2021 के बाद (4484 गेंद बाद) किसी बल्लेबाज ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया।
जसप्रीत बुमराह ने किससे शादी की है?
संजना गणेशन: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से गोवा में शादी की। दोनों की पहली मुलाकात 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। समय के साथ वे दोस्त बन गए और दो साल तक डेटिंग के बाद, उन्होंने मार्च 2021 में शादी की।
जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?
अहमदाबाद: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने 2015 में अहमदाबाद में आलीशान घर खरीदा था। उनके घर की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई गई थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने घर की बालकनी में अच्छे से पौधे लगाए हैं।
ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 कौन चुना गया?
‘गेम चेंजर’ जसप्रीत बुमराह को ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया। जसप्रीत बुमराह ने 14.92 के शानदार औसत से 71 विकेट लिए। वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन चुना गया?
पांच जनवरी 2025 को भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 32 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाज के रूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने।
दिसंबर 2024 में आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिसंबर 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना।