भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के क्रिकेटर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। चौथे दिन विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कहासुनी की खबरें आईं थीं। वीडियो वायरल हुए थे। पांचवें दिन जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह के बीच नोकझोंक होने का मामला सामने आया।
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर माहौल बेहद गर्म नजर आया। जसप्रीत बुमराह को आउट करने की कोशिश में लगे इंग्लैंड के खिलाड़ी उनके साथ स्लेजिंग करने से भी नहीं चूके। हालांकि, इसके बावजूद भी जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर और मार्क वुड को करारा जवाब दिया। यह वाकया तब हुआ जब बुमराह और शमी बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों निडर होकर शॉट लगा रहे थे।
यही बात मार्क वुड नागवार गुजरी। उन्होंने रनअप के लिए जाते वक्त बुमराह पर कमेंट किए। बुमराह भी मार्क वुड के साथ-साथ चलने लगे। वह भी उसी अंदाज से जवाब देते नजर आए। ओवर खत्म होने के बाद बुमराह ने अंपायर इलिंगवर्थ से कुछ कहा और एक अंग्रेजी खिलाड़ी की ओर इशारा किया। ऐसा लगा कि वह इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की शिकायत कर रहे थे।
जब इलिंगवर्थ माहौल शांत करने की कोशिश कर रहे थे तब जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा। इसके बाद बटलर और बुमराह के बीच बहस होने लेगी। वहां पर शमी भी खड़े थे। अंपायर इलिंगवर्थ ने शमी को निर्देश दिया कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें। उस वक्त जो रूट भी वहीं मौजूद थे।
Verbal battle between @Jaspritbumrah93 & @josbuttler Umpire’s have to intervene too #ENGvIND #TeamIndia #JaspritBumrah #Cricket #ICC pic.twitter.com/aDUvlyvFGi
— Nelaka Prashan (@nelaka63) August 16, 2021
भारत ने सोमवार को 6 विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने खेलना शुरू किया। हालांकि, जल्द ही पंत पवेलियन लौट गए। इसके बाद इशांत भी आउट हो गए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की।
बुमराह और शमी ने भारत के स्कोर को 8 विकेट पर 298 रन पर पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया।
वीडियो देखने पर लग रहा था कि जसप्रीत बुमराह से जो कुछ भी कहा जा रहा था, उससे वह खुश नहीं थे। यहां तक कि भारत के कप्तान विराट कोहली भी लॉर्ड्स की बॉलकनी से रिएक्ट कर रहे थे। मैदान पर जो हो रहा था उससे कोहली भी निराश दिखे।