भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक ने सबका दिल जीत लिया। लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी के गुर सीखने की बात कहने वाले विराट शायद अब परफेक्ट कैप्टन बनने के काफी करीब आ चुके हैं। इंग्लैंड के साथ हुई वनडे सीरीज में दो बार धोनी का फैसला भारत के काम आया था, जबकि कोलकाता वनडे में धोनी से बिना पूछे ही कोहली ने डीआरएस सिस्टम ले लिया था, जो बेकार चला गया। लेकिन हैदराबाद टेस्ट में एेसा नहीं हुआ और कोहली ने खुद एेसा फैसला लिया, जो न सिर्फ सही गया, बल्कि अपने इस फैसले पर कोहली भी मुस्काए बिना नहीं रह पाए।
हुआ यूं कि भारत के 4 विकेट पर 466 रन थे। तभी मेहदी हसन की एक गेंद 180 रन बनाकर खेल रहे विराट के पैड पर लगी। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपील की तो अंपायर ने आउट दे दिया। विराट अंपायर के इस फैसले पर हैरान हो गए और उन्होंने रिद्धिमान साहा को बुलाकर उनसे बातचीत की। इसके बाद विराट ने डीआरएस मांगा।
टीवी अंपायर ने जब देखा तो रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद विराट के पैड पर तो लगी थी, लेकिन विकेटों से बाहर जा रही थी, लिहाजा उन्हें आउट दिया जाना गलत फैसला था। इसके बाद अंपायर ने अपना फैसला वापस लेते हुए विराट कोहली को नॉट अाउट दिया। इस फैसले से भारतीय फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई और विराट कोहली और रिद्धिमान साहा मुस्काए बिना नहीं रह पाए।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में 246 गेंदों पर 24 चौकों की मदद से 204 रन बनाए। वहीं मुरली विजय और रिद्धिमान साहा ने भी शतक ठोंके। जबकि चेतेश्नवर पुजारा, रविंद्र जाडेजा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाए। भारत ने 6 विकेट गिरने के बाद अपनी पारी 687 रनों पर घोषित कर दी।
विराट ने इस मैच में चौका मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। यह लगातार चौथी सीरीज है, जब विराट ने दोहरा शतक लगाया है। एेसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। विराट कोहली ने टेस्ट खेलने वाले 7 देशों के खिलाफ शतक बनाया है, उन्होंने पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है।
भारत ने मैच के दूसरे दिन संभलकर खेलना शुरू किया और कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे 82 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने संयम से खेलते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है। अब तक सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे। विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है।
वीडियो में देखिए कैसे विराट ने बचाया अपना विकेट:
दोहरा शतक लगाने के बाद विराट कोहली :

