रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव 12 अगस्त को होना है। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनका परिवार हिस्सा नहीं लेगा। इसके बाद भी फेडरेशन में बृजभूषण का दबदबा कायम रहने की पूरी संभावना है। बृजभूषण की गुट से वाराणसी के संजय कुमार सिंह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। इसकी जानकारी गोंडा से भाजपा सांसद के दामाद विशाल सिंंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूएफआई के चुनावों में बृजभूषण गुट से 18 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। संजय कुमार सिंह पहले भी डब्ल्यूएआई का हिस्सा रहे हैं। वह निवर्तमान संयुक्त सचिव हैं।

वृजभूषण के दामाद विशाल ने कहा, ” हमारे पैनल से अभी 18 नामांकन दाखिल किए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए हमारे उम्मीदवार संजय कुमार सिंह हैं। हमने उपाध्यक्ष पद के लिए 4 आवेदन किया है।” बृजभूषण पहले ही दावा कर चुके हैं कि 25 राज्य इकाइयों में से 22 का उन्हें समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि रविवार को बैठक में इन 22 इकाइयों ने हिस्सा लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने विशाल के बयान का वीडियो जारी किया है।

क्या कहा था बृजभूषण ने?

विशाल से पहले बृजभूषण ने कहा था, ” आज नामांकन का अंतिम दिन है। 22 राज्य संघों के सदस्य यहां थे और वे मिलने के लिए आए हैं और अब अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। इनमें मेरे परिवार का कोई सदस्य नहीं है। पहले चुनाव होने दीजिए और फिर जो भी जीतेगा वह अपना काम करेगा।”

बृजभूषण चुनाव लड़ने के पात्र नहीं

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष छह पहलवानों ने बृजभूषण प यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी किया था। बृजभूषण चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हैं। वह राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख के तौर पर 12 साल पूरे कर चुके हैं जो राष्ट्रीय खेल संहिता के तहत पद पर बने रहने के लिए अधिकतम समय है।

बृजभूषण के परिवार से मतदाता सूची में केवल विशाल का नाम

बृजभूषण के बेटे करन भी मतदाता सूची का हिस्सा नहीं है क्योंकि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को वादा किया था कि भाजपा के परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। मतदाता सूची में बृजभूषण के परिवार से उनके दामाद विशाल सिंह का नाम है। वह बिहार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं।