वेस्ट जोन (पश्चिम क्षेत्र) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 25 सितंबर 2022 को कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेल भावना की अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल के 5वें और अंतिम दिन साउथ जोन (दक्षिण क्षेत्र) के खिलाफ अनुशासनहीनता दिखाने वाले (स्लेजिंग करने वाले) अपने ही साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मैदान छोड़ने का आदेश दिया। यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट जोन की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, वह मैच के आखिरी दिन विवादों में फंस गए।
20 साल के यशस्वी जायसवाल ने साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा पर छींटाकशी की। इसके बाद वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। लगातार छींटाकशी करने के कारण रवि तेजा ने उनकी शिकायत की थी। यशस्वी जायसवाल को चेतावनी दी गई थी, लेकिन पारी के 57वें ओवर में जब मैदानी अंपायर ने उनकी शिकायत की तो रहाणे ने यशस्वी जायसवाल से बात की और उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा।
इसके बाद वेस्ट जोन ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही क्षेत्ररक्षण किया। यशस्वी जायसवाल 7 ओवर तक मैदान से बाहर रहे। उसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर लौटे। वेस्ट जोन ने यह मैच 294 रन से जीता। यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जयदेव उनादकट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
अजिंक्य रहाणे को हमेशा मैदान पर अपनी अनुशासनप्रियता के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया में जब वह विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे थे तब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। अजिंक्य रहाणे ने मैदान में उलझने के बजाय मैच रेफरी से इसकी शिकायत की थी।
यशस्वी जायसवाल से जुड़ी घटना को लेकर अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा,‘मैं हमेशा अपने विरोधी, अंपायर और मैच अधिकारियों का सम्मान करने में विश्वास करता हूं। इसलिए आपको कुछ घटनाओं से निश्चित तरीके से निपटना होता है।’
पहली पारी में पिछड़ने के बाद वेस्ट जोन ने जीता खिताब
दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच की बात करें तो वेस्ट जोन ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उसने साउथ जोन को 294 रन से हराया। साउथ जोन को 529 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी दूसरी पारी 234 रन पर ऑलआउट हो गई। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय उसका स्कोर 6 विकेट पर 154 रन था। शनिवार के अविजित बल्लेबाज रवि तेजा 53 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्ट जोन की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट और अतीत सेठ ने 2-2 विकेट चटकाए। वेस्ट जोन की जीत में यशस्वी जायसवाल (दूसरी पारी में 265 रन) और सरफराज खान (दूसरी पारी में 127 रन) की अहम भूमिका रही।
इसके अलावा जयदेव उनादकट की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। वेस्ट जोन ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 585 रन के स्कोर पर घोषित की थी। उसने पहली पारी में 270 रन बनाए थे, जबकि हनुमा विहारी की अगुआई वाली साउथ जोन ने 327 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी।