वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए शनिवार का दिन एक काला इतिहास लेकर आया। दरअसल, मेन्स टीम 48 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कल से ही वेस्टइंडीज के क्रिकेट फैंस गम के सागर में डूबे थे, लेकिन वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने उस गम को थोड़ा कम करने का काम किया है।
वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता आखिरी वनडे
दरअसल, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। इस जीत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस को थोड़ी राहत दी है। रविवार को डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। महिला टीम ने 42वें ओवर में ही 204 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज को मिला था 204 का लक्ष्य
तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 203 रनों पर ही सिमट गई। जिसमे गैबी लुईस की सबसे अधिक 95 रनों की नाबाद पारी शामिल है। उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने बल्ले से अच्छा योगदान नहीं दिया। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई कैरेबियन टीम ने 41.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्टेफानी और शिनेल ने खेली मैच जिताऊ पारी
वेस्टइंडीज की जीत में स्टेफानी टेलर (79) और शिनेल हेनरी (53) के बेमिसाल पारियों का अहम योगदान रहा। यह दोनों ही प्लेयर नाबाद रहीं और अपनी टीम को मैच जिताकर लौटीं। स्टेफानी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। वहीं पहले मैच में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 58 रन से हरा दिया था।