एंटिगुआ के मैदान पर आज यानी कि 6 नवंबर को भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाना है। भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि पिछले 18 महीने से भारत एक भी सीरीज नहीं हारा है। ऐसे में वो अपने इस सफर को जारी रखना चाहेगी।
पिछले मैच में पूनम राउत ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। ये मुकाबला सीरीज के लिए भी काफी अहम होने वाला है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें इन बदलावों के साथ उतर सकती हैं।
भारतीय महिला टीमः प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पुनम राउत, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, दीप्ति शर्मा।
वेस्टइंडीज महिला टीमः स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), अफी फ्लेचर, चेडियन नेशन, कीशोना नाइट, अनीसा मोहम्मद, शेनता ग्रिमोंड, शबिका कजनबी, आलिया अललेनी।