वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 मार्च (बुधवार) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार कैच लिया तो शाई होप ने शतक लगातार भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इविन लुईस ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, जेसन होल्डर ने खतरनाक गेंदबाजी की।
मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दनुष्का गुणतिलका और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 19.2 ओवर में 105 रनों की साझेदारी की। कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका को पहला झटका। उन्होंने करुणारत्ने को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। करुणारत्ने ने 61 गेंद पर 52 रन बनाए। पोलार्ड ने दो प्रयासों में फॉलो-थ्रू में सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। इस कैच ने मैच को पलट दिया। लंकाई टीम इस झटके से संभल नहीं पाई।
करुणारत्ने के बाद गुणतिलका भी पवेलियन लौट गए। फील्डर को बाधा पहुंचाने के कारण उन्हें आउट दिया गया। उन्होंने 61 गेंद पर 55 रन बनाए। अशेन बंडारा ने 60 गेंद पर 50 रन बनाए। लक्षण सनदकन ने 16 और दिनेश चंडीमल ने 12 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। लंकाई टीम 49 ओवर में 232 रनों पर सिमट गई। विंडीज के लिए जेसन होल्डर और जेसन मोहम्मद ने 2-2 विकेट लिए। पोलार्ड, फैबियन एलेन और अल्जारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए शाई होप ने 133 गेंद र 110 और इविन लुईस ने 90 गेंद पर 65 रन बनाए। डैरेन ब्रावो 37 और जेसन मोहम्मद 13 रन बनाकर नाबाद रहे। होप का साल 2019 से वनडे में यह छठा शतक है। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम 5 शतक हैं। 2019 से सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं। उनके नाम 8 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी 6-6 शतक लगाए हैं।