आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा और इसका इंतजार सबको है। इस बार नीलामी में बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हैं जिन्हें टीमें खरीदने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ सकती हैं। इन नामों में जोस बटलर भी हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था। इस नीलामी से पहले बटलर के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जमकर रन बनाने का मौका है जिससे की उन्हें ज्यादा से ज्यादा दाम मिल सके और वो दूसरे मैच में रन बनाने में सफल भी रहे।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में बटलर का जोश पूरी तरह से हाई नजर आया और उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है साथ ही बटलर को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

रोहित शर्मा को बटलर ने पीछे छोड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में बटलर डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने क्या वापसी की। बटलर ने इस मैच में टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 83 रन की बेजोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 184.44 का रहा और इसके दम पर उन्होंने भारत के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 22 बार 150 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी, लेकिन बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन की पारी खेलने के बाद उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में बटलर, रोहित से आगे निकल गए और उन्होंने 23 बार ऐसा कमाल किया। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 21 बार ऐसा किया है तो वहीं डेविड वॉर्नर चौथे जबकि बाबर आजम 5वें स्थान पर हैं। विराट कोहली छठे स्थान पर हैं।

T20I में 150+ की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बैट्समैन

23 – जोस बटलर
22 – रोहित शर्मा
21 – सूर्यकुमार यादव
18 – डेविड वॉर्नर
17 – बाबर आजम
16 – विराट कोहली