वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीती थी। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए कार्यवाहक कप्तान लियाम लिविंगस्टोन की शतक की मदद से शानदार वापसी की।

कुछ ही महीनों में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है, ऐसे में यहां सीरीज जीतने से इंग्लैंड को आत्मविश्वास मिलेगा। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूद नहीं होगी, जैसे कि पिछले साल वनडे विश्व कप में वह मौजूद नहीं थी। कैरेबियाई टीम की निगाहें पिछले एक साल में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को लगातार दूसरी सीरीज पर होगी।

आइए जानते हैं वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे वनडे की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच बुधवार 4 नवंबर को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कहां देख सकते हैं?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर दिखाया जाएगा। भारत में मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं होगा।

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: हेड टू हेड वनडे

कुल मैच: 107

वेस्टइंडीज जीता: 47

इंग्लैंड जीता: 54

कोई परिणाम नहीं: 6

वेस्टइंडीज: कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, ज्वेल एंड्रयू, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड

इंग्लैंड: जॉर्डन कॉक्स, माइकल पेपर, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), जैकब बेथेल, सैम करन, विल जैक्स, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जाफर चौहान, साकिब महमूद, आदिल राशिद, रीस टॉपली, जॉन टर्नर