वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ रेड बॉल सीरीज के लिए अपनी ट्रेनिंग कैंप टीम की घोषणा कर दी है। 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं। इस टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट हैं। बता दें कि यह टीम शुक्रवार से एंटीगुआ में शुरू हो रहे हैं ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होगी।

क्यों नहीं हैं सीनियर प्लेयर्स के नाम?

वेस्टइंडीज अभी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए जिम्ब्बावे में है, जहां टीम का अगला मैच शनिवार को खेला जाएगा। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने की वजह से सीनियर प्लेयर्स का नाम इस टीम में नहीं है। हालांकि इतना भी तय है कि टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से होगा। वहीं वर्ल्ड कप क्वालिफायर खत्म होने के बाद टीम के सीनियर प्लेयर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

12 जुलाई से खेला जाएगा पहला टेस्ट

वेस्टइंडीज का यह कैंप शुक्रवार से एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा जो 9 जुलाई तक चलेगा। 9 जुलाई को वेस्टइंडीज डोमिनिका रवाना होगी, जहां भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि सीडब्ल्यूआई मेन्स सेलेक्शन पैनल ने कैरेबियन में भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग कैंप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टैग नारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन।

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम

दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। उसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।