वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को क्रिकेट पर अपनी तीखी और तीखी टिप्पणी के लिए जाना जाता है। होल्डिंग ने पिछले साल वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर एक प्रसारण के दौरान नस्लवाद के खिलाफ उनके भावुक भाषण की सराहना की गई थी। उन्होंने अब टी20 क्रिकेट और आईपीएल के लिए बड़ा बयान दिया है। वे इसे क्रिकेट ही नहीं मानते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए होल्डिंग ने टी 20 क्रिकेट के खिलाफ अपने मजबूत विचार व्यक्त किए। उन्होंने वेस्टइंडीज में खेल पर इसके प्रभाव के बारे में बात की। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री क्यों नहीं की है, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। आईपीएल यकीनन दुनिया में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी टी20 लीग है। होल्डिंग से पूछा गया, ‘‘आपको आईपीएल में कमेंट्री करना दिलचस्प नहीं लगा?’’ इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ क्रिकेट पर कमेंट करता हूं।’’

2016 में दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने के बाद वेस्टइंडीज में क्रिकेट के पुनरुद्धार के बारे में पूछे जाने पर होल्डिंग ने कहा कि उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप को क्रिकेट के रूप में नहीं माना है। होल्डिंग ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘जब आप एक टी20 टूर्नामेंट जीतते हैं, तो वह पुनरुद्धार नहीं होता है। यह क्रिकेट भी नहीं है। वेस्टइंडीज के लिए इस टी20 के कारण टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।’’

माइकल होल्डिंग 1979 विश्व कप जीतने वाली और 1983 विश्व कप में उपविजेता रही वेस्टइंडीज टीम के सदस्य थे। वह क्लाइव लॉयड की कप्तानी में प्रसिद्ध पेस बैटरी का हिस्सा थे, जिसने 1970 के दशक के अंत से 1980 के दशक तक वेस्टइंडीज को टेस्ट क्रिकेट के शिखर पर पहुंचाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट मैचों में 249 और 102 वनडे में 142 विकेट लिए।